धुएं से घुटने लगा दम तो खिड़की से लटक गए, आदित्य कॉरपोरेट बिल्डिंग में आग से सात बेहोश, ऐसे हुए रेस्क्यू

Ghaziabad Aditya Corporate Building Fire: गाजियाबाद के आदित्य कॉरपोरेट बिल्डिंग में आग लगने की घटना सामने आई है। इस हादसे ने लोगों को दहशत से भर दिया। बिल्डिंग में 100 से अधिक लोग फंसे थे। आग लगने के बाद कमरों में धुआं भरने लगा। बचने के लिए लोग खिड़की से लटकते दिखाई दिए।

Apr 29, 2025 - 05:28
 0
धुएं से घुटने लगा दम तो खिड़की से लटक गए, आदित्य कॉरपोरेट बिल्डिंग में आग से सात बेहोश, ऐसे हुए रेस्क्यू
राहुल सिंघल, गाजियाबाद: के गाजियाबाद में एक बिल्डिंग में आग लगने के बाद हैरान करने वाला नजारा सामने आया। आरडीसी में आदित्य कॉरपोरेट बिल्डिंग में सोमवार दोपहर छठे व सातवें फ्लोर पर बिजली के पैनल में आग लगने से अफरातफरी मच गई। दम घुटने से सात लोग बेहोश हो गए, जिन्हें ऐम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। अपने-अपने ऑफिस में काम कर रहे करीब 100 से ज्यादा लोग फंस गए। धुएं की वजह से उनका दम घुटने लगा। ऐसे में कई लोग खिड़की पर आकर लटक गए। कई ने जान बचाने के लिए कूदने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाकर धैर्य रखने के लिए कहा। दस फायर टेंडर की मदद से डेढ़ घंटे तक दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बिल्डिंग में फायर सेफ्टी के इंतजाम नहीं थे। दमकल विभाग की ओर से बिल्डिंग मालिक के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया हुआ है।

10 फायर टेंडर बुलाए

के सात मंजिला आदित्य कॉरपोरेट बिल्डिंग में करीब 50 कार्यालय हैं और बेसमेंट भी है। भूतल पर कैफे और रेस्तरां हैं। ऊपर की मंजिलों पर कॉरपोरेट ऑफिस व कोचिंग सेंटर हैं। सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि सोमवार करीब साढ़े तीन बजे आदित्य बिल्डिंग में की सूचना मिली। मौके पर पहले तीन फायर टेंडर भेजे गए। आग की स्थिति को देखते हुए अलग-अलग स्टेशन से सात फायर टेंडर और बुलाए गए। बिल्डिंग में धुआं ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी। लोग काफी पैनिक हो गए थे। सभी को समझाकर सकुशल बाहर निकाला गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है।

सात लोगों की बिगड़ी तबीयत

धुएं में दम घुटने से सात लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को बाहर संजयनगर स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से चार लोग निजी अस्पताल चले गए। हादसे में संजयनगर निवासी पवन, चंदेश्वर, अभिषेक, राहुल रावत, पटेल नगर निवासी गीता, पंचशील प्राइमरोज गोविंदपुरम निवासी अखिलेश कंसल और राकेश मार्ग निवासी अनुज जैन की तबीयत बिगड़ गई थी। चिकित्सकों का कहना है कि सभी लोगों की हालत खतरे से बाहर है।

फायर सेफ्टी इंतजाम नहीं

सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि बिल्डिंग में फायर सेफ्टी के इंतजाम नहीं थे। पूर्व में अभियान के दौरान बिल्डिंग मालिक को कई बार इस संबंध में नोटिस जारी किया गया। इसके बावजूद मालिक द्वारा बिल्डिंग में फायर सेफ्टी के इंतजाम करके एनओसी नहीं ली गई। ऐसे में दमकल विभाग की ओर से सीजेएम कोर्ट में बिल्डिंग मालिक के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया हुआ है जो विचाराधीन है।

लिफ्ट में नहीं था कोई व्यक्ति

आग लगने से लिफ्ट भी खराब हो गई थी। गनीमत रही कि उस दौरान लिफ्ट में कोई नहीं था। बिजली का पैनल व साफ्ट लिफ्ट के पास ही बना है। आग फैलने से एक स्टोर रूम में भी आग लग गई जहां सारा सामान जलकर राख गया। वहीं, साफ्ट के जरिये भूतल तक आग पहुंच गई थी। कैफे में लोगों ने मिनरल वाटर की बोतलें खोलकर पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

जान बचाने को कूदने की कोशिश

बिल्डिंग में धुआं फैलना शुरू हुआ तो बिल्डिंग में मौजूद लोगों का दम घुटने लगा। लोग खिड़की के पास पहुंच गए और कई लोग तो एसी व अन्य जगहों पर लटक गए। लोगों ने जान बचाने के लिए कूदने का प्रयास किया। काफी लोगों ने खिड़की से मुंह बाहर निकालकर सांस लेने का प्रयास किया। तभी दमकलकर्मियों ने उनको धैर्य रखने के लिए कहा और सीढ़ी लगाकर उनको बाहर निकाला गया।

72 मीटर हाइड्रा से सर्च

सकुशल लोगों को बचाने के बाद दमकल की 72 मीटर हाइड्रा मौके पर आई, जिसमें कैमरा लगा है। आखिरी मंजिल तक हाइड्रा पहुंची और कैमरे की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। शाम छह बजे तक बिल्डिंग से धुआं निकलता रहा।
UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।