गुवाहाटी – स्वदेशी जागरण मंच का दो दिवसीय प्रांत विचार वर्ग संपन्न

गुवाहाटी, 06 जुलाई। स्वदेशी जागरण मंच की उत्तर असम प्रांत इकाई का दो दिवसीय विचार वर्ग रविवार को गुवाहाटी के पांडुनाथ देवालय मंदिर में संपन्न हुआ। विचार वर्ग में गुवाहाटी सहित उत्तर असम के 7 जिलों का प्रतिनिधित्व रहा। समापन सत्र में मंच के अखिल भारतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख अन्नदा शंकर पाणिग्रही ने कहा कि वर्तमान […] The post गुवाहाटी – स्वदेशी जागरण मंच का दो दिवसीय प्रांत विचार वर्ग संपन्न appeared first on VSK Bharat.

Jul 6, 2025 - 19:41
 0  12
गुवाहाटी – स्वदेशी जागरण मंच का दो दिवसीय प्रांत विचार वर्ग संपन्न

गुवाहाटी, 06 जुलाई। स्वदेशी जागरण मंच की उत्तर असम प्रांत इकाई का दो दिवसीय विचार वर्ग रविवार को गुवाहाटी के पांडुनाथ देवालय मंदिर में संपन्न हुआ। विचार वर्ग में गुवाहाटी सहित उत्तर असम के 7 जिलों का प्रतिनिधित्व रहा।

समापन सत्र में मंच के अखिल भारतीय संघर्ष वाहिनी प्रमुख अन्नदा शंकर पाणिग्रही ने कहा कि वर्तमान में हमें स्वावलंबी होने की नितांत आवश्यकता है और इस आवश्यकता को केवल स्वदेशी के माध्यम से ही पूरा किया जा सकता है। स्व के भाव का जागरण जन-जन में हो, यह कार्य स्वदेशी जागरण मंच आगामी वर्ष में करेगा। हमारी स्व-संस्कृति, स्व-भाषा, स्व-वेशभूषा, स्व-भोजन सहित देश को समृद्ध करने के लिए स्व-तकनीकी, स्व-इकोनॉमी को बढ़ाना होगा।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत की ताकत स्वदेशी पर ही निर्भर है, जितना हम स्वदेशी का विकास करेंगे, उतना ही हम पूरे विश्व में शक्तिशाली होंगे और हमारी शक्ति विनाश के लिए नहीं विकास के लिए होती है।

स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. धर्मेंद्र दुबे ने कहा कि हमारी संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम की संस्कृति है जो संपूर्ण विश्व को परिवार मानती है और सभी की उन्नति की कामना करती है। शांति का मार्ग यदि कोई पूरे विश्व को दिखा सकता है तो वह केवल भारतीय संस्कृति ही है। विश्व की बड़ी-बड़ी कंपनियां जब भारत में अपना व्यापार बढ़ा रही हैं, ऐसे में हमारे छोटे उद्योग एवं छोटी इकाइयों को बढ़ाने के लिए हर भारतीय को आगे आना होगा। भारतीय कंपनियों के सामान को पर्याप्त मात्रा में अगर खरीदना शुरू करते हैं तो हमारी स्वदेशी इकोनॉमी का विकास होगा, साथ ही हमारे युवाओं के हाथ में रोजगार, उद्यमिता स्वाभाविक रूप से बढ़ती चली जाएगी और यही भारतीय विकास के मॉडल का प्रतिमान है।

मंच के प्रांत संयोजक प्रो. तारणि डेका ने बताया कि आज से “स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान” को असम में शुरू  किया गया। इसके अंतर्गत असमिया भाषा में स्वदेशी एवं विदेशी सामानों की सूची का निर्माण किया जाएगा, जिसे असम के गांव गांव तक पहुंचाने का कार्य होगा। असम में स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाले सामानों की सूची भी तैयार की जाएगी।

अभियान के अंतर्गत गुवाहाटी सहित असम के प्रमुख जिला एवं कस्बों के बाजारों में अधिक से अधिक स्वदेशी कॉर्नर बनाने के लिए भी अपील की जाएगी। शीघ्र ही स्वदेशी शंखनाद कार्यक्रम आयोजित कर अभियान का बिगुल बजेगा, चाइनीज सहित विदेशी समान के बहिष्कार का जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।

वर्ग के उद्घाटन सत्र में भारतीय सेना की पूर्वोत्तर की प्रथम महिला मेजर तृप्ति कोना मजूमदार (रि.) ने स्वदेशी की आवश्यकता पर बल दिया।

The post गुवाहाटी – स्वदेशी जागरण मंच का दो दिवसीय प्रांत विचार वर्ग संपन्न appeared first on VSK Bharat.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।