गाजा में हमास को झटका : इजरायली हमले में खुफिया चीफ ओसामा तबाश ढेर

गाजा पट्टी (हि.स.) । इजराइली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने दक्षिणी गाजा में आतंकी समूह हमास को तहस-नहस करने के अपने अभियान के दौरान उसके सैन्य खुफिया इकाई के प्रमुख ओसामा तबाश को मार गिराया। तबाश हमास में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर पदस्थ रहा है। उसे खान यूनिस ब्रिगेड में बटालियन कमांडर भी बनाया गया था। […]

Mar 22, 2025 - 17:18
 0
गाजा में हमास को झटका : इजरायली हमले में खुफिया चीफ ओसामा तबाश ढेर

गाजा पट्टी (हि.स.) । इजराइली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने दक्षिणी गाजा में आतंकी समूह हमास को तहस-नहस करने के अपने अभियान के दौरान उसके सैन्य खुफिया इकाई के प्रमुख ओसामा तबाश को मार गिराया। तबाश हमास में विभिन्न वरिष्ठ पदों पर पदस्थ रहा है। उसे खान यूनिस ब्रिगेड में बटालियन कमांडर भी बनाया गया था।

आईडीएफ ने एक्स हैंडल पर यह घोषणा करते हुए बताया कि तबाश हमास की युद्ध रणनीति तैयार करता रहा है। आईडीएफ ने एक्स पोस्ट में ओसामा तबाश का फोटो भी जारी किया है। इस बीच द टाइम्स अखबार की एक खबर के अनुसार आतंकी समूह हूती ने इजराइल को उसके बेन गुरियन हवाई अड्डा को निशाना बनाने की धमकी दी है। हूती ने कहा कि गाजा के खिलाफ इजराइली आक्रामकता का बदला लिया जाएगा। एक अन्य खबर के अनुसार, आईडीएफ ने सीरियाई सैन्य हवाई अड्डों पर हवाई हमला किया है।

द टाइम्स ऑफ इजराइल की खबरों में कहा गया है कि कुछ समय पहले लेबनान से मेटुला के उत्तरी सीमावर्ती समुदाय पर तीन रॉकेट दागे गए।

आईडीएफ ने दावा किया है कि तीनों रॉकेटों को उसकी हवाई सुरक्षा इकाई ने रोक दिया। किसी के घायल होने या नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। इस हमले की अभी तक किसी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

आईडीएफ ने अपनी वेबसाइट पर आज कहा कि गाजा पट्टी से वापस लौटे बंधक हिशाम अल-सईद को इजराइली वायु सेना के हेलीकॉप्टर से अस्पताल भेजा जा रहा है। वहां वह अपने परिवार के सदस्यों से मिलेंगे और उन्हें चिकित्सा उपचार मिलेगा। इसके अलावा वापस लौटने वाले दो बंधकों- एलिया कोहेन और ओमर शेम टोव को भी इजरायली वायुसेना के हेलीकॉप्टरों से अस्पताल भेजा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|