लखनऊ में 4 पुलिस अधिकारियों का तबादला, आईपीएस रवीना त्यागी को अब ये मिली जिम्मेदारी

UP News: लखनऊ में आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आईपीएस रवीना त्यागी को अब नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। रवीना त्यागी लंबे समय से डीसीपी सेंट्रल के पद पर तैनात थीं। जिन 4 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है, उसमें तीन महिला पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

Mar 22, 2025 - 17:18
 0
लखनऊ में 4 पुलिस अधिकारियों का तबादला, आईपीएस रवीना त्यागी को अब ये मिली जिम्मेदारी
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में तबादलों का क्रम जारी है। बीते कुछ दिनों में आईएएस से लेकर आईपीएस अधिकारियों के बंपर तबादले किए गए हैं। इसी क्रम में 4 पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। ये तबादले लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात पुलिस अधिकारियों के किए गए हैं, जिसमें तीन महिला पुलिस अधिकारी शामिल हैं। डीसीपी मध्य रहीं को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है। वहीं, डीसीपी कमलेश कुमार दीक्षित को महिला अपराध की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गई है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात आईपीएस रवीना त्यागी का तबादला कर दिया गया है। रवीना त्यागी को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त अभिसूचना एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वो लंबे समय से पुलिस उपायुक्त मध्य की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। इस तरह लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी मध्य का पद खाली हो गया है। इस रेस में आईपीएस आशीष श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी शामिल हैं। इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त अपराध के पद पर तैनात कमलेश कुमार दीक्षित को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आईपीएस कमलेश कुमार दीक्षित को पुलिस उपायुक्त अपराध के साथ ही महिला अपराध का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया है।इसके अलावा महिला पुलिस अधिकारी सौम्या पांडेय को सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध के साथ ही यूपी-112 और सोशल मीडिया सेल का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया है। सौम्या पांडेय मौजूदा समय में सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। अब उनकी जगह अंशु जैन को सहायक पुलिस आयुक्त ट्रैफिक की जिम्मेदारी दे दी गई है। अंशु जैन मौजूदा समय में सहायक पुलिस आयुक्त महिला अपराध के पद पर तैनात थे। इस तरह लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात 4 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है, जिसमें तीन महिला पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,