अब टैक्सी में भी चेलगी मारुति की ये शानदार कार, बस ₹6.79 लाख है कीमत

मारुति सुजुकी की कार भारतीयों की पहली पसंद हैं. कैब और टैक्सी ड्राइवर अच्छे माइलेज की वजह से मारुति की कारों को ही ज्यादा पसंद करते हैं. अब मारुति ने टैक्सी के लिए एक और कार लॉन्च की है, जिसकी कीमत ₹6.79 लाख से शुरू है.

Mar 23, 2025 - 14:19
 0
अब टैक्सी में भी चेलगी मारुति की ये शानदार कार, बस ₹6.79 लाख है कीमत
अब टैक्सी में भी चेलगी मारुति की ये शानदार कार, बस ₹6.79 लाख है कीमत

मारुति सुज़ुकी ने कुछ ही दिन पहले भारत में फ्लीट ऑपरेटरों के लिए 2025 टूर एस सेडान लॉन्च की है. 2025 मारुति टूर एस नई पीढ़ी की मारुति सुज़ुकी डिजायर का कमर्शियल वर्जन है. इसकी कीमत पेट्रोल वर्जन के लिए ₹6.79 लाख से शुरू होकर CNG मॉडल के लिए ₹7.74 लाख (एक्स-शोरूम) तक है. मारुति ने पहले कहा था कि नई पीढ़ी की डिजायर केवल निजी खरीदारों को बेची जाएगी, लेकिन ऐसा लगता है कि ऑटोमेकर ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है.

2025 मारुति टूर एस में डिजायर की तुलना में कई बदलाव किए गए हैं ताकि इसे टैक्सी के लिए ज्यादा किफायती बनाया जा सके. कार सिर्फ तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर और ब्लूइश ब्लैक है. सरकारी मानदंडों का पालन करते हुए इसकी स्पीड लिमिट 80 किमी प्रति घंटा है. डिजायर के एंट्री-लेवल LXi वेरिएंट पर बेस्ट नई टूर एस में वही स्टाइल है, लेकिन थोड़ा बदला गया ग्रिल और रीप्रोफाइल किए गए हेडलैम्प के साथ लॉन्च की गई है. ORVM और दरवाजे के हैंडल काले रंग के हैं, जबकि सबकॉम्पैक्ट सेडान में अलॉय की जगह 14-इंच के स्टील व्हील हैं.

कार के अंदर है सिर्फ जरूरी फीचर्स

केबिन में केवल जरूरी चीजें ही हैं, जैसे कि चारों पावर विंडो, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, मैनुअल एयर कंडीशनिंग, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक के साथ सेंट्रल लॉकिंग और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल. सीटों पर बेज कलर की अपहोल्स्ट्री है. कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज भी हैं.

इंजन और माइलेज

2025 मारुति टूर एस में वही 1.2-लीटर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो नई डिजायर में भी दिया गया है. यह इंजन 80.4 bhp की पावर और 111.7 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट लिए तैयार की गई है, जिसे केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसी इंजन के साथ CNG वर्जन में 69 bhp और 101.8 Nm की पावर मिलती है, जो थोड़ी कम है. मारुति का दावा है कि पेट्रोल पर इसका माइलेज 26.06 kmpl और CNG पर 34.30 km/kg है.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,