356 करोड़ खर्च किए थे कांग्रेस ने मीडिया विज्ञापन पर 2019 आम चुनाव में और जानिए भाजपा ने कितना किया
भाजपा नेता एस जयशंकर, स्मृति इरानी, पीयूष गोयल और राजीव चंद्रशेखर ने पाडकास्टर रणवीर इलाहावदिया को इंटरव्यू दिए हैं।

356 करोड़ खर्च किए थे कांग्रेस ने मीडिया विज्ञापन पर 2019 आम
चुनाव में और जानिए भाजपा ने कितना किया
वाट्सएप और यूट्यूब के सहारे मतदाताओं को लुभाने में जुटे दल
मैसेजिंग प्लेटफार्म जैसे वाट्सएप और इंटरनेट मीडिया इन्फ्लूएंसर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रभावी माध्यम के तौर पर उभरे हैं। व्यापक पहुंच को देखते हुए राजनीतिक दल अपनी उपलब्धियाँ का प्रचार करने और मतदाताओं से समर्थन जुटाने के लिए बड़े पैमाने पर इंटरनेट मीडिया का उपयोग कर रहे हैं।
यूट्यूब चैनलों पर दिखे नेता
भाजपा नेता एस जयशंकर, स्मृति इरानी, पीयूष गोयल और राजीव चंद्रशेखर ने पाडकास्टर रणवीर इलाहावदिया को इंटरव्यू दिए हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कर्ली टेल्स की संस्थापक कामिया जानी के साथ बातचीत की है। कर्ली टेल्स एक ट्रैवेल और फूड वीडियो पाडकास्ट है।
- 9.63 करोड़ फालोवर है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक्स पर
- 2.51 करोड़ लोग फालो करते हैं राहुल गांधी को एक्स पर
- ₹325 करोड़ खर्च किए थे भाजपा ने मीडिया विज्ञापन पर 2019 के आम चुनाव के दौरान
- ₹356 करोड़ खर्च किए थे कांग्रेस ने मीडिया विज्ञापन पर 2019 आम चुनाव में
जिस राजनीतिक दल के पास, जितने अधिक वाट्सएप ग्रुप है, वह उतनी ही ज्यादा तेजी से और बेहतर तरीके से मतदाताओं से जुड़ सकता है। इससे बड़े यूजर बेस तक अपनी उपलब्धियां पहुंचाने और विपक्ष से तुलना करते हुए मतदाताओं को प्रभावित करने में मदद मिलती है। अमिताभ तिवारी, चुनाव विश्लेषक. टिप्पणीकार
मतदाताओं को कैसे लुभा रही हैं पार्टियां
• भाजपा वाट्सएप पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र भेजकर मतदाताओं से जुडने का प्रयास कर रही है। वाट्सएप के भारत में करीब 50 करोड मासिक यूजर हैं। पत्र में मोदी सरकार की उपलब्धियां बताई गई है और पत्र के जरिये मतदाताओं से फीडबैक मांगा गया है। • कांग्रेस राहुल गांधी वाट्सएप ग्रुप संचालित कर रही है। राहुल गांधी ग्रुप में लोगों से बातचीत करते हैं और उनके सवालों के जवाब देते हैं। वाट्सएप सूचनाओं के प्रसार की निगरानी जिला स्तर से की जा रही है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सूचनाएं बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचे।
What's Your Reaction?



