पत्रकारों को नारद जी से सीखनी चाहिए पत्रकारिता : अविनाश पाण्डेय

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर जी मुख्य वक्ता, एबीपी न्यूज़ के सीईओ अविनाश पाण्डेय जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. शुभ करण बोथरा जी मुख्य परामर्शक और ट्रस्टी, बोथरा फाउंडेशन ट्रस्ट

Jun 30, 2024 - 08:14
Jun 30, 2024 - 08:16
 0
पत्रकारों को नारद जी से सीखनी चाहिए पत्रकारिता : अविनाश पाण्डेय

 पत्रकार समाज व राष्ट्रहित में सत्य जानकारी सबके समक्ष रखें 

 

12 श्रेणियों में 12 पत्रकारों को देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया

नई दिल्ली. इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के तत्वाधान में शनिवार 29 जून 2024 को देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह 2024 का आयोजन किया गया. कांस्टीटयूशन क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न श्रेणियों में 12 पत्रकारों सम्मानित किया गया. सभी को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, शाल तथा सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया.

 

देवऋषि नारद पत्रकार सम्मान 2024 के लिए इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से 12 श्रेणियों में प्रविष्टियाँ मंगवाई गई थी. श्रेणियों में प्राप्त प्रविष्टियों का अध्ययन कर सम्मानित होने वाले पत्रकारों का चयन करने के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया था. निर्णायक मंडल में राज किशोर जी, एडिटर इन चीफ, बुलंद भारत टीवी; प्रिया कुमार जी, महानिदेशक, डी डी न्यूज़; प्रफुल्ल केतकर जी, संपादक, ऑर्गनाइजर; हितेश शंकर जी, संपादक, पांचजन्य; अनंत विजय जी, एसोसिएट एडिटर, दैनिक जागरण एवं हर्ष वर्धन त्रिपाठी जी, स्तंभकार एवं पैनालिस्ट शामिल थे.

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर जी मुख्य वक्ता, एबीपी न्यूज़ के सीईओ अविनाश पाण्डेय जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. शुभ करण बोथरा जी मुख्य परामर्शक और ट्रस्टी, बोथरा फाउंडेशन ट्रस्ट, दिल्ली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की

 



मुख्य अतिथि एबीपी न्यूज़ के सीईओ अविनाश पाण्डेय जी ने कहा कि आज पत्रकारों को देवर्षि नारद जी से सीखना चाहिए कि उन्होंने हर समस्या को कैसे संवाद के माध्यम से हल किया. नारद जी ने हमें संवाद का ऐसा विकल्प दिया, जिससे हर बड़ी समस्या का हल संभव हो पाया. नारद जी हमेशा किसी आधार और तथ्यों के साथ ही सूचना का आदान-प्रदान करते थे ताकि किसी सूचना का समाज पर गलत प्रभाव न पड़े. पत्रकारों को नारद जी की शैली से सीखना चाहिए कि किस शब्द को कब और कैसे प्रयोग करना है.

मुख्य वक्ता सुनील आंबेकर जी ने कहा कि पत्रकार सच्ची जानकारी समाज और राष्ट्र हित में सामने लाएं. आज पत्रकार जिस तरह से जमीन स्तर पर जाकर रिपोर्टिंग करते है, उसके बाद ही सच्चाई हमारे सामने आ पाती है. पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी हैं, जिनकी वजह से लोकतंत्र मजबूत होता है. उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखकर बिना किसी स्वार्थ के समाचार देते है, उससे ही हमारा समाज जुड़ता है. नारद पत्रकार सम्मान समारोह में पुरस्कृत पत्रकारों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सूचना क्रांति के इस युग में हमें खबरें ऐसे प्रस्तुत करनी चाहिए, जिनका समाज पर बुरा प्रभाव न पड़े. उन्होंने कहा कि इसी माह की 25 तारीख को सारे देश ने आपातकाल के काले अध्याय को याद किया. बुरी घटनाओं को इसलिए भी याद करना चाहिए ताकि कोई फिर राष्ट्र पर ऐसा आघात न करे.

 

निर्णायक मंडल के अध्यक्ष बुलंद भारत टीवी के प्रधान संपादक राज किशोर जी ने नारद पत्रकार सम्मान 2024 में सम्मानित हुए पत्रकारों के चयन की प्रक्रिया से अवगत कराया. कार्यक्रम में गणमान्य अतिथि, मीडिया कर्मी, संपादक, वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे. इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के उपाध्यक्ष रीतेश अग्रवाल ने संवाद केंद्र का परिचय दिया तथा केंद्र के अध्यक्ष अशोक सचदेवा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

ये पत्रकार हुए सम्मानित

  • श्रेष्ठा वर्मा- उत्कृष्ट युवा पत्रकार
  • विकास कौशिक- उत्कृष्ट ग्रामीण / पर्यावरण पत्रकारिता
  • मनीष चौहान- उत्कृष्ट डिजिटल पत्रकार
  • हरीश चंद्र बर्णवाल- उत्कृष्ट कंटेंट क्रिएटर (यूट्यूब)
  • गौरव मिश्रा- साहसिक पत्रकार
  • संजय कुमार-उत्कृष्ट छायाकार (फोटो/विडियो)
  • दिनेश गौतम- उत्कृष्ट पत्रकार टीवी
  • अनीता चौधरी- उत्कृष्ट स्तम्भकार
  • रीमा परासर- उत्कृष्ट पत्रकार

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,