Hair Care Tips : क्या हेलमेट लगाने से झड़ते हैं बाल? एक्सपर्ट से जानें सच

बाइक या स्कूटी चलाते वक्त हेलमेट लगाना सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी होता है. लेकिन कुछ लोग मानते हैं कि हेलमेत का ज्यादा इस्तेमाल करने से बालों पर असर पड़ता है. ये बात कितनी सच है? चलिए एक्सपर्ट से जानते हैं.

Jul 16, 2025 - 19:12
 0
Hair Care Tips : क्या हेलमेट लगाने से झड़ते हैं बाल? एक्सपर्ट से जानें सच
Hair Care Tips : क्या हेलमेट लगाने से झड़ते हैं बाल? एक्सपर्ट से जानें सच

आज कल बालों के झड़ने की समस्या आ हो गई है. कभी बदलते मौसम तो कभी अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह लोगों को हेयर फॉल की समस्या देखने को मिल रही हैं. वहीं, कहा जाता है कि हेलमेट लगाने से भी बालों पर असर पड़ता है. इससे बालों की झड़े कमजोर हो जाती हैं और बाल टूटने लगते हैं.

कई बार को फंगल इंफेक्शन का भी खतरा रहता है. लेकिन क्या ये सब बातें सच हैं? इसको लेकर हमने कि सेलिब्रेटी डर्मेटोलिस्ट दिपाली भारद्वाज से बातचीत की. तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि क्या सच में हेलमेट लगाने से बाल झड़ते हैं? अगर ऐसा है तो इसके लिए हम क्या-क्या उपाय कर सकते हैं?

क्या कहती हैं एक्सपर्ट?

सेलिब्रेटी डर्मेटोलिस्ट दिपाली भारद्वाज बताती हैं अगर आपके बाल गर्दन तक हैं और बालों को सही तरह से न धाएं तो उसमें पसीना, धूल-मिट्टी चिपकने से डैंड्रेफ का होना, बैक्टीरियल इंफेक्शन का होना और फंगल इंफेक्शन होना का खतरा बढ़ जाता है. अगर आप बालों साफ -सुथरा रखें तो हेलमेट लगाने से बाल नहीं झड़ते हैं. इसके लिए आप कोई अच्छा हेयर जेल लगा सकते हैं, जिससे बालों पर धूल-मिट्टी ना चिपके. इसके लिए आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ध्यान रहे कि जब आप हेलमेत लगा रहे हैं तो बालों में ऑयल न लगाएं. वहीं, जब हेलमेट लगा रहे हैं तो उसे उतारने के बाद कोई रोज वॉटर स्प्रे या हल्का पानी भी बालों में लगा सकते हैं.

Helmet Side Effects

किस तरह रखें बालों का ध्यान

डर्मेटोलिस्ट ने आगे सलाह देते हुए कहा कि, हेलमेत का इस्तेमाल जरूर करें. ये हमारी सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी है. बस आप अपने बालों का ध्यान रखें. इसके लिए आप दो तरह के शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं. एक एंटी -डैंड्रफ और एक नॉर्मल शैंपू को ऑल्टरनेटिव डेज पर यूज करें. वहीं, उमसभरे मौसम में जब बालों में ज्यादा पसीना आता है. तो एंटी-डैंड्रफ शैंपू को हफ्ते में 1 दिन यूज करें और नॉर्मल शैंपू को बाकी दिन यूज करें.

बालों में ऑयल का न करें इस्तेमाल

दिपाली भारद्वाज आगे बताती हैं कि, बालों तेल न लगाएं क्योंकि ये बैक्टीरिया को और सर में चिपका सकता है. इसके बजाए आप बालों में जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपका कोई हेयर ट्रीटमेंट चल रहा है तो उस प्रोडक्ट को रात में लगाएं और सुबह बालों को नॉर्मल पानी से वॉश कर लें क्योंकि शैंपू हम रोजाना नहीं लगा सकते हैं.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार