आपके एक वोट ने बजाया भारत का डंका : मोदी
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और मध्य प्रदेश के बालाघाट में जनसभा को किया संबोधित
आपके एक वोट ने बजाया भारत का डंका : मोदी
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और मध्य प्रदेश के बालाघाट में जनसभा को किया संबोधित
- हम शक्ति के आराधक, गठबंधन खा रहा उसे खत्म करने की सौगंध
- राम मंदिर से गठबंधन वालों को पहले भी नफरत थी आज भी है
- अभी फुलझड़ी जलाई, पूरे सामर्थ्य से असली दीपावली मनाना बाकी
- मोदी झुकता है तो महाकाल के सामने या जनता जनार्दन के सामने
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को उत्तरप्रदेश के पीलीभीत और मध्य प्रदेश के बालाघाट में थे। पीलीभीत में कहा कि आपके एक वोट ने मोदी को, भारत को इतना मजबूत बना दिया कि दुनिया अब हमारी हर बात सुनती है क्योंकि जब नीयत सही और हौसले बुलंद हों तो नतीजे भी सही मिलते हैं। वहीं, बालाघाट में आने वाले समय में भ्रष्टाचार के विरुद्ध अधिक सख्ती के भी संकेत दिए। अपने प्रयासों को सहज अंदाज में बताते हुए कहा कि जैसे फुलझड़ी की रोशनी पहले होती है, फिर राकेट आसमान तक पहुंचाया जाता है, इसी तरह मैंने तो अभी फुलझड़ी ही जलाई है, भारत के पूरे सामर्थ्य की दीपावली मनाना बाकी है। माहौल परखने के महारथी मोदी पीलीभीत में सभास्थल पर महिलाओं की बड़ी संख्या देख बोले-याद दिला रहा हूं कि आज नवरात्र का प्रथम दिन है, नवसंवत्सर का शुभारंभ है,
हम सभी शक्ति के आराधक हैं जबकि आइएनडीआइए के लोगों ने शक्ति को खत्म करने की सौगंध खाई है। यह शक्ति का अपमान है। विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस और सपा को कठघरे में खड़ा करते हुए मोदी ने कहा, इन्हें भारत की विरासत और परंपराओं की परवाह नहीं। वीर बाल दिवस के साथ ही सिख गुरुओं और साहिबजादों को कई बार याद करते हुए सपा पर निशाना साधा कि वह आज जिस कांग्रेस के साथ खड़ी है, उसी कांग्रेस ने 1984 में क्या-क्या किया, यह कोई भूल नहीं सकता।
आइएनडीआइए ने किया प्रभु राम का अपमान मोदी ने कहा, आइएनडीआइए के लोग पहले भी राम मंदिर से नफरत करते थे, आज भी करते हैं क्योंकि उन्होंने जनता के धन से बने राम मंदिर के कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र को ठुकरा दिया। जो गए उन्हें निष्कासित कर दिया गया। अपनी बात पूरी कर जब प्रधानमंत्री मंच से उतरने के लिए मुड़े तभी वहां एक गाना बजाया जाने लगा, 'सारा जमाना है मोदी का दीवाना...'।
मुस्कुराते हुए मोदी मंच से उतर गए।दिखी मोदी-योगी की जुगलबंदी
लोकसभा के चुनावी रण में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में आयोजित भाजपा की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देवी मां का चित्र भेंट किया गया।
What's Your Reaction?