मतांतरण कर निकाह का दवाव बनाने वाला गिरफ्तार, पिता फरार

मतांतरण कर निकाह का दवाव बनाने वाला गिरफ्तार, पिता फरार, The person who forced the girl to convert and marry has been arrested, the father is absconding

Jul 5, 2025 - 07:12
 0
मतांतरण कर निकाह का दवाव बनाने वाला गिरफ्तार, पिता फरार

मतांतरण कर निकाह का दवाव बनाने वाला गिरफ्तार, पिता फरार


नोएडा सेक्टर 85 की एक फैक्ट्री में काम करने वाली महिला पर मतांतरण कर निकाह करने का दबाव बनाने वाले आरोपित को फेज दी थाना पुलिस ने शुक्रवार को बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपित का पिता अभी फरार है। पीड़िता ने दो जून को जालौन में आरोपित व उसके पिता पर डराकर वसूली करने, धमकी देने व आइटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया था। यह शिकायत 26 जून को नोएडा फेज दो थाने में ट्रांसफर हुई थी।


मूल रूप से जालौन की रहने वाली महिला फेज दो थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करती है। वहीं लखीमपुर खीरी के सिंघा खुर्द गांव का आजिम उर्फ नाजिम भी काम करता है। उसने महिला से दोस्ती कर उसके निजी फोटो व वीडियो ले लिए। उसने तीन-चार माह में दो लाख रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद महिला पर मतांतरण कर निकाह का दबाव बनाने लगा। महिला के इन्कार पर उसके निजी फोटो व वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित कर दिए।

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं