Saharanpur: 11 नए रूट पर चलेगी रोडवेज बसें

ग्रामीण क्षेत्रों के रूटों पर परिवहन निगम बसों का संचालन शुरू करेगा। 11 नए रूटों पर परमिट लेने के लिए आवेदन कर दिया है। फीस भी जमा कर दी। परमिट मिलने के बाद बसें शुरू हो जाएंगी।

Jun 13, 2024 - 20:42
Jun 13, 2024 - 21:11
 0
Saharanpur: 11 नए रूट पर चलेगी रोडवेज बसें

सहारनपुर। ग्रामीण क्षेत्रों के रूटों पर परिवहन निगम बसों का संचालन शुरू करेगा। 11 नए रूटों पर परमिट लेने के लिए आवेदन कर दिया है। फीस भी जमा कर दी। परमिट मिलने के बाद बसें शुरू हो जाएंगी।

दरअसल, परिवहन निगम ने पिछले दिनों सर्वे कर 130 नए रूटों को चिह्नित किया था। निगम का उद्देश्य था कि जिन रूटों पर बसों का संचालन नहीं होता है, उन पर रोडवेज बसें शुरू की जाए। उनमें से 11 रूटों पर बसों के लिए निगम ने राज्य परिवहन प्राधिकरण में परमिट का आवेदन किया है। आवेदन पांच जून को किया था। इसके बाद 10 जून को चिह्नित 11 रूटों के परमिट की फीस भी जमा कर दी है। अब 26 जून को लखनऊ में राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक होगी। इसमें परमिट दिए जाएंगे। परमिट मिलते ही परिवहन निगम ने उक्त 11 नए रूटों पर बसों को उतार देगा। इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शहर आने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इन रूटों के लिए मांगे परमिट

■ गंगोह-सहारनपुर-घोघरेकी-बलियाखेड़ी-पुंडैन-फकरेड़ा

■ छुटमलपुर-बेहट-संदलसिंह-दाऊदपुरा-बेहट-मिर्जापुर

■ सहारनपुर-गंगोह-बुड्ढाखेड़ा-हुसैनपुर-रसूलपुर-नागल राजपूत

■ गंगोह-तीतरों-ऊन-झिंझाना-कैराना

■ सहारनपुर-बेहट-रायपुर नगली-अकबरपुर

■ सहारनपुर-देवबंद-जखवाला-जडौदा पांडा-अंबेहटा मोहन

■ सहारनपुर-देवबंद-लखनौती-सादपुर चिराऊ-लुकादड़ी-जडौदा पांडा

■ सहारनपुर-गंगोह-लखनौती-दौलतपुर (यमुना ब्रिज करनाल)

■ छुटमलपुर-बेहट-जसमौर-शाकुंभरी देवी

■ सहारनपुर-बेहट-मिर्जापुर-शेरपुर-सफीपुर-बादशाहीबाग

Abhishek Chauhan भारतीय न्यूज़ का सदस्य हूँ। एक युवा होने के नाते देश व समाज के लिए कुछ कर गुजरने का लक्ष्य लिए पत्रकारिता में उतरा हूं। आशा है की आप सभी मुझे आशीर्वाद प्रदान करेंगे। जिससे मैं देश में समाज के लिए कुछ कर सकूं। सादर प्रणाम।