130वें संविधान संशोधन विधेयक पर हंगामा: BJP नेता संजय जायसवाल का बड़ा बयान

लोकसभा में 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर जोरदार हंगामा हुआ। BJP नेता संजय जायसवाल ने कहा कि अगर कोर्ट से बेल नहीं मिलती तो नेताओं को खुद पद छोड़ देना चाहिए। उन्होंने TMC पर इंटरनेट गेमिंग बिल रोकने का आरोप लगाया। Ruckus over 130th Constitutional Amendment Bill: Big statement by BJP leader Sanjay Jaiswal

Aug 20, 2025 - 15:22
 0
130वें संविधान संशोधन विधेयक पर हंगामा: BJP नेता संजय जायसवाल का बड़ा बयान
130वें संविधान संशोधन विधेयक पर हंगामा: BJP नेता संजय जायसवाल का बड़ा बयान

130वें संविधान संशोधन विधेयक पर हंगामा: BJP नेता संजय जायसवाल का बड़ा बयान

नई दिल्ली: लोकसभा में 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर जोरदार हंगामा देखने को मिला। इस दौरान बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इस बिल का विरोध करना समझ से परे है।


"बेल नहीं मिला तो पद छोड़ देना चाहिए" – संजय जायसवाल

संजय जायसवाल ने कहा कि अगर किसी नेता को एक महीने बाद भी कोर्ट से बेल नहीं मिलती, तो उन्हें खुद ही पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले परंपरा यही रही है कि गिरफ्तारी से पहले ही नेता पद छोड़ देते थे, लेकिन अब एक नई परंपरा शुरू हो गई है।

उन्होंने सीधा निशाना AAP के मुख्यमंत्री पर साधते हुए कहा कि “देश में पहली बार देखा गया कि जेल में रहते हुए किसी मुख्यमंत्री ने फाइल पर साइन किया। अगर उन्होंने खुद पद छोड़ दिया होता तो इस बिल की जरूरत ही नहीं पड़ती।”


TMC सांसदों पर हमला

जायसवाल ने आगे कहा कि इस बिल के विरोध में कागज फाड़ने का काम केवल TMC सांसदों ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि TMC की असली नाराज़गी इंटरनेट गेमिंग बिल को लेकर है।

उन्होंने कहा –

  • “इस देश की युवा पीढ़ी को ऑनलाइन जुआ ने बर्बाद किया है।

  • कई बच्चे 20-30 लाख तक हार जाते हैं और परिवार वालों को खबर तक नहीं लगती।

  • इस लत के कारण कई बच्चे आत्महत्या कर लेते हैं।”

जायसवाल ने दावा किया कि ऑनलाइन जुए से सबसे ज्यादा फायदा TMC को मिला है, इसलिए वह चाहती है कि यह कानून पास न हो और युवा इस लत में फंसे रहें।


लोकसभा में 130वें संविधान संशोधन विधेयक को लेकर गहमागहमी जारी है। जहां बीजेपी इसे आवश्यक कदम बता रही है, वहीं TMC और अन्य विपक्षी दल इसे लोकतंत्र विरोधी बता रहे हैं। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस बिल और इंटरनेट गेमिंग बिल पर संसद में क्या स्थिति बनती है।

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,