जनकपुरी-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन पर इस हफ्ते हो सकती है शुरू मेट्रो

जनकपुरी-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन पर इस हफ्ते हो सकती है शुरू मेट्रो, Metro may start on Janakpuri Krishna Park extension this week

Jan 1, 2025 - 08:59
 0

जनकपुरी-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन पर इस हफ्ते हो सकती है शुरू मेट्रो  

फेज चार के जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन कारिडोर पर चार माह से मेट्रो परिचालन शुरू होने का इंतजार है। अभी तक इस कारिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू करने के लिए कोई तारीख घोषित नहीं हुई है लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले फेज चार में निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कारिडोर के इस हिस्से पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए तैयारी भी है। इस कारिडोर पर परिचालन शुरू होने के साथ-साथ रिठाला-कुंडली कारिडोर के निर्माण का शिलान्यास भी हो सकता है।


29.26 किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मेट्रो लाइन वर्तमान मजेंटा लाइन की विस्तार परियोजना है। मौजूदा समय में मजेंटा  लाइन पर नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम तक मेट्रो सेवा उपलब्ध है। जनकपुरी पश्चिम से आगे करीब दो किमी का भूमिगत कारिडोर बनकर तैयार है। मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने 30 जुलाई को इस कारिडोर के मेट्रो ट्रैक, सिग्नल सिस्टम, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म, कंट्रोल रूम इत्यादि के मानकों का निरीक्षण किया था और अगस्त में ही परिचालन शुरू करने की तैयारी थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com