यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, महाकुंभ में तबाही की साजिश नाकाम, बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार

महाकुंभ 2025, Conspiracy to cause destruction in Maha Kumbh fails Babbar Khalsa terrorist arrested, यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, महाकुंभ में तबाही की साजिश नाकाम, बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार, महाकुंभ में तबाही की थी साजिश

Mar 7, 2025 - 05:32
Mar 7, 2025 - 05:33
 0
यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, महाकुंभ में तबाही की साजिश नाकाम, बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ की बड़ी कामयाबी: महाकुंभ में तबाही की साजिश नाकाम, बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। यह आतंकी महाकुंभ 2025 के दौरान बड़े हमले की योजना बना रहा था। पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

आतंकी लजर मसीह गिरफ्तार

गिरफ्तार आतंकी की पहचान लजर मसीह पुत्र कुलविंदर के रूप में हुई है, जो पंजाब के अमृतसर जिले का रहने वाला है। एसटीएफ ने उसे कौशांबी जिले से पकड़ा है।

हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

गिरफ्तारी के दौरान आतंकी लजर मसीह के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए, जिनमें शामिल हैं:

  • तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड
  • दो जिलेटिन रॉड
  • दो सक्रिय डेटोनेटर
  • एक विदेशी पिस्टल
  • 13 जिंदा विदेशी कारतूस
  • फर्जी आधार कार्ड और मोबाइल फोन (बिना सिम कार्ड)

महाकुंभ में तबाही की थी साजिश

एसटीएफ के अनुसार, लजर मसीह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था और महाकुंभ प्रयागराज 2025 के दौरान आतंकी हमले की साजिश रच रहा था

फर्जी पासपोर्ट बनवाने की थी फिराक

गिरफ्तार आतंकी गाजियाबाद से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर पासपोर्ट हासिल करने की योजना बना रहा था, ताकि वह पाकिस्तान या अन्य देशों में सुरक्षित ठिकाने तक पहुंच सके।

अस्पताल से हुआ था फरार

लजर मसीह आर्म्स और हेरोइन तस्करी के मामले में जेल में बंद था। सितंबर 2024 में अमृतसर के गुरु नानकदेव अस्पताल से इलाज के दौरान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

पंजाब में मारे गए थे तीन खालिस्तानी आतंकी

इससे पहले 23 दिसंबर 2024 को यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। उनके पास से भी भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए थे।

गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी से जुड़ा मामला

इस कार्रवाई से खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू बौखला गया था। उसने प्रयागराज महाकुंभ में आतंकी हमले की धमकी दी थी। लजर मसीह इसी योजना के तहत यूपी आया था

एसटीएफ कर रही आगे की जांच

गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ जारी है और एसटीएफ यह पता लगाने में जुटी है कि उसके अन्य साथी कहां छिपे हैं और क्या किसी अन्य स्थान पर भी हमले की योजना थी

एसटीएफ की इस बड़ी कार्रवाई से महाकुंभ 2025 में संभावित आतंकी हमले की साजिश नाकाम हो गई है, जिससे प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com