"समाजवादी पार्टी का भाजपा पर वार: यूपी में महिलाओं की सुरक्षा पर उठाए सवाल"
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। उन्नाव के शुक्लागंज में दिनदहाड़े एक महिला की चेन लूट की घटना के बाद, समाजवादी पार्टी ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "यूपी में माताएं-बहनें असुरक्षित! यह कोई पहली घटना नहीं है, रोज प्रदेश में बहन बेटियों की चेन लूटी जा रही है। मुख्यमंत्री जी, कहां है आपकी कानून व्यवस्था?
समाजवादी पार्टी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सवाल उठाया कि ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। पार्टी ने कहा कि जनता अब भाजपा सरकार से तंग आ चुकी है और बदलाव की मांग कर रही है।
समाजवादी पार्टी ने इस घटना को शर्मनाक करार देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में महिलाओं की सुरक्षा के दावे खोखले साबित हो रहे हैं, और अब प्रदेश को एक नई दिशा की आवश्यकता है।
\
What's Your Reaction?