31 जुलाई तक छह साल पूरा करने वाले बच्चों को मिलेगा कक्षा एक में प्रवेश

31 जुलाई तक छह साल पूरा करने वाले बच्चों को मिलेगा कक्षा एक में प्रवेश, Uttar Pradesh school admission, Class 1 admission rules, School admission at 6 years, National Education Policy 2020, UP Basic Education Department, Primary school admission, School enrollment process, Ministry of Education guidelines, Class 1 enrollment, School admission age criteria, UP Parishadiya schools, Education policy update 2025, Children's education rules, UP education directives, Government school admission policy.

Mar 29, 2025 - 06:25
 0
31 जुलाई तक छह साल पूरा करने वाले बच्चों को मिलेगा कक्षा एक में प्रवेश

31 जुलाई तक छह साल पूरा करने वाले बच्चों को मिलेगा कक्षा एक में प्रवेश

31 जुलाई तक छह साल पूरा करने वाले बच्चों को मिलेगा कक्षा एक में प्रवेश शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में भी दी गई स्थायी व्यवस्था लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 31 जुलाई तक छह साल की उम्र पूरी कर चुके बच्चों को ही कक्षा एक में दाखिला दिया जाएगा।

एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए सत्र 2025-26 को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे लेकर निर्देश जारी किए हैं। खास यह कि यह व्यवस्था अब स्थायी रूप से की गई है।


राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पिछले साल एक अप्रैल को छह साल पूरा करने वाले बच्चों के ही कक्षा एक में नामांकन किए जाने का निर्देश जारी किया गया था। किंतु इसकी वजह से पहली कक्षा में नामांकन में काफी कमी आई थी। इसे देखते हुए शिक्षकों की मांग पर विभाग ने शिक्षा मंत्रालय से वार्ता कर जून में इसमें राहत दी थी।

संशोधित आदेश जारी कर कहा था कि सत्र 2024-25 में कक्षा एक में ऐसे छात्र-छात्राओं का नामांकन किया जा सकता है, जिनकी आयु 31 जुलाई को छह साल पूरी हो रही है।


वहीं एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए सत्र को लेकर इस मामले में शिक्षकों में काफी ऊहापोह की स्थिति थी। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने शुक्रवार को सभी बीएसए को इसे लेकर निर्देश जारी किया है। 

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं