बुलंदशहर में आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने शुरू की न्यूरोलॉजी ओपीडी, अब विशेषज्ञ इलाज हुआ आसान

May 25, 2025 - 14:05
May 25, 2025 - 14:06
 0
बुलंदशहर में आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने शुरू की न्यूरोलॉजी ओपीडी, अब विशेषज्ञ इलाज हुआ आसान

बुलंदशहर में आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने शुरू की न्यूरोलॉजी ओपीडी, अब विशेषज्ञ इलाज हुआ आसान

हेल्थकेयर की नई दिशा, आर्टेमिस हॉस्पिटल्स ने शुरू की स्पेशल न्यूरोलॉजी ओपीडी

उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर में जिले में आज न्यूरोलॉजी केयर को लोगों के लिए बेहतर बनाते हुए आर्टेमिस हॉस्पिटल्स में न्यूरोलॉजी का ओपीडी शुरू किया है इस ओपीडी में अब ब्रेन ओर नर्व से जुड़ी समस्याओं के लिए विशेष इलाज मिल सकेगा  इस ओपीडी का संचालन हर 15वें दिन किया जाएगा।

इससे मरीज अब दूरदराज के शहरों में जाए बिना ही सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट से मिल सकेंगे आपको बता दे की आर्टेमिस हॉस्पिटल की इस पहल से सिर दर्द, मिर्गी, लकवा, याददाश्त जाने और अन्य स्पाइनल एवं ब्रेन डिसऑर्डर जैसी बीमारियों से जूझ रहे लोगों को फायदा होगा। अभी तक इन बीमारियों के मामले में क्षेत्र के लोगों को सीनियर डॉक्टरों से मिलने के लिए बड़े शहरों में जाना पड़ता है। इस नई ओपीडी से समय एवं पैसा ही नहीं बचेगा, बल्कि इससे समय पर जांच एवं इलाज मिलने में भी सहूलियत होगी। आपको बता दे की बुलंदशहर जिले इस तरह की समस्याओं से जूझ रहे ज्यादातर मरीज विशेष न्यूरोलॉजिकल केयर तक नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे देर से जांच होती है और स्वास्थ्य खराब होता है। नई न्यूरोलॉजी ओपीडी के खुलने से अब लोगों को उनके घर के पास ही स्पेशलिस्ट मेडिकल केयर मिल सकेगी आप भी सुनिए क्या कहा आर्टेमिस हॉस्पिटल्स के कंसल्टेंट – न्यूरोलॉजी एंड मूवमेंट डिसऑर्डर्स डॉ. मोहित आनंद और आर्टेमिस हॉस्पिटल्स के चीफ न्यूरोलॉजी डॉ. सुमित सिंह

Adnan Ibad Reporter उत्तर प्रदेश के समाचार देते है और हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। bjmc ccsu meerut