भारत में पहली बार ट्रेन में एटीएम, रेलवे ने शुरू की 'एटीएम ऑन व्हील्स' पहल

ATM on train for the first time in India Railways launches ATM on Wheels initiative, भारत में पहली बार ट्रेन में एटीएम, रेलवे ने शुरू की 'एटीएम ऑन व्हील्स' पहल

Apr 17, 2025 - 06:20
 0
भारत में पहली बार ट्रेन में एटीएम, रेलवे ने शुरू की 'एटीएम ऑन व्हील्स' पहल

भारत में पहली बार ट्रेन में एटीएम, रेलवे ने शुरू की 'एटीएम ऑन व्हील्स' पहल

भारतीय रेलवे ने पहली बार किसी ट्रेन में एटीएम स्थापित कर एक अनोखी पहल की है। यह प्रयोगात्मक एटीएम महाराष्ट्र की मनमाड-सीएसएमटी पंचवटी एक्सप्रेस में लगाया गया है। इस 'एटीएम ऑन व्हील्स' की शुरुआत रेलवे द्वारा गैर-किराया राजस्व बढ़ाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस अनोखे एटीएम का वीडियो एक्स (पूर्व ट्विटर) पर साझा किया, जो चर्चा का विषय बन गया। यह एटीएम ट्रेन के वातानुकूलित कोच में पूर्व की मिनी पेंट्री की जगह लगाया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें शटर दरवाजा, रबर पैड और दो अग्निशमन यंत्र भी लगाए गए हैं।

यह पहल 25 मार्च 2025 को सभी संभावित वेंडरों के साथ हुई बैठक के बाद मूर्त रूप में लाई गई, और इसका ट्रायल रन 10 अप्रैल 2025 को पंचवटी एक्सप्रेस में किया गया।

रेलवे ने 'विकसित भारत 2047' विजन के तहत आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए लगातार परिवर्तनकारी कदम उठाए हैं। 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत 1337 स्टेशनों का पुनर्विकास, 6450 किमी ट्रैक नवीनीकरण, 136 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत और 10,000 इंजनों में 'कवच' तकनीक जैसी पहलों से भारतीय रेलवे आधुनिकता की दिशा में अग्रसर है।

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं