डीयू के रोजगार मेले में दूसरे दिन 854 छात्रों ने लिया भाग

डीयू के रोजगार मेले में दूसरे दिन 854 छात्रों ने लिया भाग

Dec 6, 2024 - 19:38
 0

डीयू के रोजगार मेले में दूसरे दिन 854 छात्रों ने लिया भाग 

854 students participated in DU employment fair on the second day 

दिल्ली विश्वविद्यालय में सेंट्रल प्लेसमेंट सेल व डीन स्टूडेंट वेलफेयर के नेतृत्व में दो दिवसीय रोजगार मेले का गुरुवार को समापन हो गया। मेले में छोटी-बड़ी कंपनियों ने करीब 1772 छात्रों को नौकरी की पेशकश के लिए चयनित किया है। अब कंपनियां इन्हें अगले चरण के लिए बुलाएंगी, जिसके बाद अंतिम चयन किया जाएगा। दूसरे दिन करीब 21 कंपनियों के समक्ष 854 छात्र उपस्थित हुए।


मेले में एआइ, इंफ्रास्ट्रक्चर, एडुटेक, क्वालिटी एंड बैंकिंग व इंश्योरेंस सेक्टर की कंपनियां पहुंची थीं। प्लेसमेंट के साथ-साथ छात्रों को इंटर्नशिप प्राप्त करने के अवसर भी मिले हैं। इंटर्नशिप में छात्रों को प्रतिमाह कुछ राशि का भुगतान भी किया जाएगा। दो दिन तक कंपनियों ने कंपनियों ने न्यूनतम 3.5 लाख वार्षिक  वेतन से लेकर 37 लाख के उच्चतम पेशकश के साथ छात्रों का साक्षात्कार लिया।

 डीयू की प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज प्रो हेना सिंह ने बताया कि पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी कंपनियों व छात्रों की प्रतिक्रिया काफी अच्छी रही। दूसरे दिन 21 कंपनियों के समक्ष 854 छात्र उपस्थित हुए। इस मेले के दौरान कंपनियों ने 1772 छात्रों को जाब आफर व इंटर्नशिप के लिए शार्टलिस्ट किया है। अभी यह फाइनल चयन नहीं है, अभी कुछ कंपनियां जहां एक से दो सप्ताह में चयन की जानकारी देंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com