आयुष्मान योजना लागू कराने को जनता के बीच पहुंच रहे भाजपा नेता

आयुष्मान योजना लागू कराने को जनता के बीच पहुंच रहे भाजपा नेता, पीएम आयुष्मान योजना लागू कराने के लिए मोवाइल नंबर जारी करते (दाएं से वाएं) सांसद वांसुरी स्वराज, योगेंद्र चांदोलिया, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा व रामवीर सिंह बिधूड़ी।

Dec 6, 2024 - 19:34
Dec 6, 2024 - 19:37
 0
आयुष्मान योजना लागू कराने को जनता के बीच पहुंच रहे भाजपा नेता
BJP leaders reaching out to the public to implement Ayushman Yojana
आयुष्मान योजना लागू कराने को जनता के बीच पहुंच रहे भाजपा नेता
 दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू नहीं होने को भाजपा चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही है। अब भाजपा नेता जनता के बीच पहुंच रहे हैं। सांसदों ने साक्षात्कार अभियान शुरू किया है। दिल्लीवासियों का समर्थन प्राप्त करने के लिए दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मोबाइल नंबर जारी किया है। लोगों से इस नंबर पर मिस्ड काल कर अपना समर्थन देने की मांग की है। सचदेवा ने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अंतर्गत दूसरे राज्यों में 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों व गरीबों को पांच लाख तक का निश्शुल्क उपचार का लाभ मिल रहा है। आप सरकार दिल्लीवासियों को वंचित रख रही है। सांसदों ने गुरुवार से क्षेत्र में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। दिल्लीवासी 7820078200 नंबर पर मिस्ड काल कर आयुष्मान योजना लागू करने की मांग कर सकते हैं। सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आप सरकार आयुष्मान योजना लागू नहीं कर रही है। इससे लोगों में इस सरकार के प्रति आक्रोश है।  
जनहित के मुद्दों पर जवाब नहीं दे रही है आप सरकारः विजेंद्र गुप्ता
राज्य ब्यूरो, जागरण नई दिल्लीः विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सातवें विधानसभा के अंतिम सत्र में विपक्ष को जनहित के मुद्दों पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दी गई। चर्चा की मांग करने वाले भाजपा विधायकों को मार्शल द्वारा सदन से बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि विपक्ष शीशमहल पर खर्च किए गए करोड़ों रुपये पर जवाब चाहता था, लेकिन इसकी मांग करने पर नेता प्रतिपक्ष का माइक ही बंद कर दिया गया।

राजधानी में भाजपा ने आटो चालकों के साथ निकाली रैली
राज्य ब्यूरो, जागरण नई दिल्ली: भाजपा आटो चालकों को साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसके लिए आटो रैली निकाली गई। इससे पहले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आटो चालकों को संबोधित किया। कहा कि भाजपा सरकार बनने पर आटो चालकों के लिए नकद रहित जीवन बीमा और चिकित्सा बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। प्रमुख सड़कों में आटो और कैब प्रतीक्षा क्षेत्र बनेगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Amit Chauhan Ex-VICE PRISEDENT JAMIA UNIVERSITY, NEW DELHI (ABVP) Ex- Executive member Delhi PRANT (ABVP)