कुंभ से पहले अगरतला राजधानी समेत 24 ट्रेनों का होगा ठहराव

प्रयागराज जंक्शन पर कुल 264 ट्रेनों की आवाजाही होती है। इसमें 35 जोड़ी यानी 70 की आवाजाही हर रोज होती है

May 3, 2024 - 20:11
 0
कुंभ से पहले अगरतला राजधानी समेत 24 ट्रेनों का होगा ठहराव

कुंभ से पहले अगरतला राजधानी समेत 24 ट्रेनों का होगा ठहराव

प्रयागराज: रेल यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। प्रयागराज जंक्शन पर अगरतला, सियालदाह राजधानी समेत 12 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव महाकुंभ के पहले शुरू होने की आस बंध गई है। वर्तमान समय जंक्शन से होकर गुजरने वाली 24 ट्रेनें ऐसी हैं, जिनका यहां ठहराव नहीं है। इसे लेकर रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। उम्मीद है कि महाकुंभ के पूर्व इन ट्रेनों का जंक्शन पर ठहराव शुरू हो जाएगा।


प्रयागराज जंक्शन पर कुल 264 ट्रेनों की आवाजाही होती है। इसमें 35 जोड़ी यानी 70 की आवाजाही हर रोज होती है, जबकि 108 का संचालन सप्ताह में एक दिन एवं अन्य ट्रेनों का संचालन सप्ताह में दो से लेकर चार दिन होता है। प्रदेश में सर्वाधिक आबादी का जिला होने के साथ ही प्रयागराज धर्म एवं अध्यात्म की नगरी के रूप में भी मशहूर है।

हाईकोर्ट समेत तमाम प्रदेश स्तरीय कार्यालय प्रयागराज में ही है। रेलवे के जीएम और मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय होने के बावजूद यहां 24 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव नहीं है, जबकि यहां से तकरीबन 150 किमी दूर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर इनका ठहराव है। कुंभ मेले को देखते हुए यहां से गुजरने वाली सभी नॉन स्टॉप ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला का कहना है कि उम्मीद है कि यहां ट्रेनों के ठहराव की अनुमति बोर्ड द्वारा दे दी जाएगी।

  • अभी इन का प्रयागराज जंक्शन पर नहीं है ठहराव
    12393/12394 राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
    12329/12330 सियालदाह-आनंद विहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति
    12379/12380 सियालदाह-अमृतसर सुपरफास्ट
    20501/20502 नई दिल्ली-अगरतला राजधानी एक्सप्रेस 12259/12260 बीकानेर-सियालदाह दूरंतो एक्सप्रेस
    12825/12826 रांची-आनंद विहार सुपरफास्ट
    12819/12820 भुवनेश्वर-आनंद विहार ओडिशा संपर्क क्रांति
    12313/12314 सियालदाह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
    20839/20840 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
    12273/12274 नई दिल्ली-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस
    12281/12282 नई दिल्ली-भुवनेश्वर हमसफर एक्सप्रेस 12367/12368 दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com