भगवान कल्कि का अवतार बताकर ट्रेनी आइपीएस ने दी चूहों की बलि

भगवान कल्कि का अवतार बताकर ट्रेनी आइपीएस ने दी चूहों की बलि

Feb 1, 2025 - 06:04
 0
भगवान कल्कि का अवतार बताकर ट्रेनी आइपीएस ने दी चूहों की बलि

भगवान कल्कि का अवतार बताकर ट्रेनी आइपीएस ने दी चूहों की बलि 

अपने अधिकारियों से भी की अभद्रता, जबरिया 10 दिन की छु‌ट्टी पर भेजा
परेड मैदान पर सारी हदें की पार, अर्धनग्न होकर मिट्टी पर भी लेटा

मुरादाबाद में ट्रेनी आइपीएस ने पुलिस विभाग को शर्मसार किया है। खुद को भगवान कल्कि का अवतार बताकर पहले चूहों की बलि दी। फिर सिपाही से कहने लगा कि हवन करेंगे। सिपाही के इन्कार करने पर उसकी हालत भी चूहों जैसी करने की धमकी दी। अफसर होने के चलते सिपाही तो शांत हो गया। ट्रेनी आइपीएस की अजीबो गरीब हरकत बढ़तीं गईं।

उसने न सिर्फ अफसरों से अभद्रता की, बल्कि पुलिस लाइंस मैदान पर गणतंत्र दिवस से ठीक पहले बनाए गए ट्रैक पर गाड़ी दौड़ाई और अर्धनग्न होकर लेट गया। मानसिक दशा देखकर अफसरों ने एक निजी मेडिकल कालेज में भर्ती कराकर स्वजन को बुलाया।

फिर जबरिया 10 दिनों की छुट्टी पर भेज दिया। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि ट्रेनी आइपीएस अफसर का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। इसलिए उन्हें 10 दिन की छुट्टी दी गई है। चूहों की बलि देने, अभद्रता व अन्य आरोपों की बात निराधार है। 

जनपद में आने के बाद ट्रेनी आइपीएस कुछ दिन तो ठीक रहा। फिर अचानक से पुलिस के लिए ही सिरदर्द बन गया। बीते एक सप्ताह में उसका दुस्साहस बढ़ता चला गया। इसकी शुरुआत 23 जनवरी से हुई। उस दिन देररात वह पुलिस लाइंस मैदान पहुंच गया। गणतंत्र दिवस के लिए तैयार किए गए मैदान पर गाड़ी दौड़ाई। फिर जमकर बवाल काटा। अर्धनग्न हो गया।

आनन-फानन में पुलिस लाइन के जिम्मेदार पहुंचे। उनसे भी अभद्रता की। हालात देख अफसरों को जानकारी दी गई। जैसे-तैसे स्थिति नियंत्रित हुई। अगले दिन 24 जनवरी को वह पुलिस लाइंस में ही मौजूद एसपी ट्रैफिक कार्यालय पहुंच गया और तोड़‌फोड़ शुरू कर दी।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com