श्रीनगर का माउंट महादेव ट्रेक है सबसे मुश्किल, जानें इसके बारे में

माउंट महादेव जबरवान पर्वतमाला का ऊंचा शिखर है. यह दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के पास है. यहां ट्रैकिंग करना कठिन है, लेकिन इसके बाद भी यह लोकप्रिय ट्रैकिंग स्थल है. आइए जानते हैं श्रीनगर के माउंट महादेव ट्रेक के बारे में

Jul 28, 2025 - 18:20
 0
श्रीनगर का माउंट महादेव ट्रेक है सबसे मुश्किल, जानें इसके बारे में
श्रीनगर का माउंट महादेव ट्रेक है सबसे मुश्किल, जानें इसके बारे में

ट्रैकिंग एडवेंचर एक्टिविटी है. इसमें लोग ज्यादातर पहाड़ों और जंगलों पर पैदल चलकर जाते हैं. इस दौरान मजा तो बहुत आता है, लेकिन इसके साथ ही यह चुनौतीपूर्ण होती है. अगर आप फिजिकली फिट हैं, तो ट्रैकिंग के दौरान आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी. इस दौरान आपको प्रकृति के सुंदर दृश्य देखने को मिलेंगे. ज्यादातर लोग अपने दोस्तों के साथ ट्रैकिंग के लिए जाते हैं. इसके लिए हिमाचल, उत्तराखंड और कई जगह हैं.

भारत में ट्रैकिंग के लिए कई प्रसिद्ध जगहें हैं, जिनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख, सिक्किम और केरल की कई खूबसूरत जगहें शामिल है. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के माउंट महादेव भी एक लोकप्रिय और कठिन है. यह बहुत ही सुंदर जगह है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को इस जगह के बारे में पता है. आइए जानते हैं माउंट महादेव ट्रेक के बारे में

माउंट महादेव ट्रेक, श्रीनगर

माउंट महादेव, जबरवान पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी और श्रीनगर जिले की सबसे ऊंची जगह है. यह दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित है. यहां से श्रीनगर शहर, दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान, माउंट कोलाहोई, माउंट नन कुन और माउंट हरमुख का खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है.

View this post on Instagram

A post shared by SHARIQ RASHEED (@i.battutah)

माउंट महादेव को श्रीनगर का शिखर भी कहा जाता है. श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के पीछे इसी पर्वतमाला के पहाड़ दिखाई देते हैं. जिन लोगों को ट्रैकिंग करना पसंद है. उन लोगों के लिए यह बहुत सही जगह है. यह साल भर बर्फ से ढका रहता है. इस पिक के पूर्वी हिस्से में तरसर और मरसर झीलें हैं, जो यहां की प्राकृतिक सुंदरता में चार-चांद लगाती है. ममनेथ, अस्तनमर्ग, लेदवास और बुर्जवास जैसे आसपास के लिए भी टूरिस्ट के बीच काफी लोकप्रिय है.

ट्रैकिंग के दौरान सुंदर दृश्य

इस पर फकीर गूजरी, स्कॉलर्स स्कूल, दारा थीड हरवान के पास से चढ़ाई की जा सकती है. इस ट्रैक में दिन के साथ लेडवास में रात को रुकना या फिर ट्रेक करना भी हो सकता है. लेडवास जाते समय कई छोटी-छोटी नदियां को पार करना होगा, जो एंजॉयेबल हो सकता है. ट्रेक के दौरान सामान ढोते हुए घोड़े और मवेशी चराते हुए देखने को मिल सकते हैं.

ट्रैकिंग के दौरान थकावट होना लाजमी है. इस दौरान बर्फ से ढके और आसमान छुते ऊंचे-ऊंचे पहाड़, जंगल, हरियाली और ऊंचाई से श्रीनगर शहर और आसपास के इलाकों का मनमोहक दृश्य देखने को मिल सकता है. माउंट महादेव की ट्रैकिंग भले ही मुश्किल है, लेकिन इस दौरान एडवेंचर और प्रकृति के सुंदर दृश्य सफर को एंजॉयबल बना देते हैं.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार