अयोध्या- अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तैयारियों के अनुसार रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य समारोह, पूरे देश को एक सूत्र में पिरोएगा। इस पावन अवसर पर न केवल सनातन संस्कृति एवं धर्म से प्रतिनिधि संतों एवं साधकों से जुड़े 150 संप्रदायों-उपसंप्रदायों सहित देश के सभी वर्गों को आमंत्रित करने की तैयारी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को रामलला को नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में स्थापित करेंगे। इस पावन समारोह में आमंत्रित अमिताभ बच्चन, अंबानी, अदाणी, सचिन व मोरारी बापू समेत कई दिग्गज भी मौजूद होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह में लोगों की उपस्थिति की स्वीकृति है। इन पांच हजार लोगों के रूप में पूरे देश सनातन संस्कृति के विभिन्न संप्रदायों लोग शामिल होंगे। इस अवसर पर उपस्थित रहने वालों की सीमा भले ही 5000 तक सीमित की गई है, किंतु 15 से 24 जनवरी तक संयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में लाखों लोग शामिल होंगे।
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय के अनुसार, 15 जनवरी से 25 फरवरी तक रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या 50 लाख तक संभावित है। मकर संक्रांति से 24 जनवरी तक होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर ट्रस्ट की बैठके जारी है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 4 माह शेष है।
इस अवसर पर रामकथा मर्मज्ञ मोरारी बापू, महानायक अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद हेमा मालिनी, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धौनी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, आध्यात्मिक गुरु वासुदेव जग्गी, योग गुरु बाबा रामदेव, परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव, उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी जैसी हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। विभिन्न दलों के प्रमुख नेताओं के साथ नेपाल और इंडोनेशिया के वनवासी समाज के लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा के अनुसार, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बगैर किसी भेद-भाव के समाज के सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। भगवान श्री राम सबके हैं, उन्होंने वनवासियों से मित्रता की, शबरी के जूठे बेर खाए और सुग्रीव एवं विभीषण को राज पद दिया। ऐसे में श्रीराम के चरित्र व व्यक्तित्व के अनुरूप न केवल समाज के वंचित-उपेक्षित तबके की उपस्थिति सुनिश्चित होगी । बल्कि श्रीराम के धैर्य व पराक्रम सहित अति मानवीय सामर्थ्य के अनुरूप विविध आयामों में प्रतिभा की छाप छोड़ने वालों को आमंत्रित किया जाएगा।