नैनीताल में एंट्री के लिए देने होंगे 500 रुपये, जानें किन लोगों के लिए लागू हुआ ये नियम

उत्तराखंड के नैनीताल में अब दूसरे राज्यों से वाले वाहनों को 500 रुपये शुल्क देना होगा. नैनीताल प्रशासन की ओर से लिए गए इस फैसले से यहां ट्रैफिक और पार्किंग का दबाव कम होगा और नगर पालिका की आय बढ़ेगी.

Jul 4, 2025 - 20:14
 0
नैनीताल में एंट्री के लिए देने होंगे 500 रुपये, जानें किन लोगों के लिए लागू हुआ ये नियम
नैनीताल में एंट्री के लिए देने होंगे 500 रुपये, जानें किन लोगों के लिए लागू हुआ ये नियम

उत्तराखंड के नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. दूसरे राज्यों से लोग घूमने के लिए नैनीताल पहुंचते हैं, जिससे यहां ट्रैफिक का दवाब बढ़ जाता है. इस ट्रैफिक के दवाब को कम करने के लिए नैनीताल प्रशासन की ओर से एक फैसला लिया गया है. इस फैसले से न सिर्फ ट्रैफिक और पार्किंग का दबाव कम होगा, बल्कि नगर पालिका की आय भी बढ़ेगी. ऐसे में अगर आप नैनीताल घूमने जाने की योजना बना रहे हैं, तो नैनीताल प्रशासन के इस फैसले के बारे में अवश्य जान लीजिए.

दरअसल, उत्तराखंड के पर्यटन स्थल नैनीताल में अब दूसरे राज्यों के पर्यटकों से प्रवेश के लिए एक बड़ा शुल्क लेने का फैसला नैनीताल प्रशासन की ओर से लिया गया है. मतलब अब दूसरे राज्यों से जो पर्यटक अपने वाहन से नैनीतााल आएंगे उनको प्रवेश शुल्क देना होगा. अब दूसरे राज्यों से नैनीताल आने वाले चार पाहिया वाहनों के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.

ऑनलाइन भगतान की स्थिति में ये शुल्क 200 रुपये कम

वहीं ऑनलाइन भगतान की स्थिति में ये शुल्क 200 रुपये कम यानी 300 लगेगा. पहले ये शुल्क सिर्फ 110 रुपये था. नगर पालिका द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, जिले में पंजीकृत चार पाहिया वाहनों से 200 रुपये और दो पहिया वाहन चालकों से 100 रुपये लिए जाएंगे. बताया जा रहा है कि नैनीताल प्रशासन की ओर से लिए गए इस फैसले से यहां ट्रैफिक और पार्किंग का दबाव कम होगा और नगर पालिका की आय बढ़ेगी.

दो लाख से ज्यादा पर्यटक घूमने आ चुके नैनीताल

इससे यहां अनावश्यक वाहनों की संख्या नियंत्रित होगी और नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनी रहेगी. इसी मकसद से ये फैसला लिया गया है. बता दें कि इस सीजन नैनीतील में दो लाख से ज्यादा पर्यटक घूमने आ चुके हैं. अब पर्यटकों को नैनीताल घूमने की योजना बनाते समय इस शुल्क का ध्यान रखना होगा.

ये भी पढ़ें:Kedarnath Yatra Landslide: केदारनाथ यात्रा फिर रोकी गई, सोनप्रयाग के पास भूस्खलन निकाले गए फंसे यात्री

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार