दिल्ली में अगले 5 दिन तक बारिश, इन शहरों में कहर बरपाएगी बरसात… जानें यूपी-बिहार से लेकर पहाड़ों का हाल

देश के कई भागों में इन दिनों झमाझम बरसात हो रही है. मौमस विभाग की ओर से आज देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है. आइए जानते हैं आज मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक मौसम कैसा रहेगा.

Jul 25, 2025 - 19:48
 0
दिल्ली में अगले 5 दिन तक बारिश, इन शहरों में कहर बरपाएगी बरसात… जानें यूपी-बिहार से लेकर पहाड़ों का हाल
दिल्ली में अगले 5 दिन तक बारिश, इन शहरों में कहर बरपाएगी बरसात… जानें यूपी-बिहार से लेकर पहाड़ों का हाल

इन दिनों देश के कई हिस्सों में झमाझम बरसात देखने को मिल रही है. आने वाला हफ्ता मौसम के लिहाज से बहुत अहम बताया जा रहा है. बंगाल की खाड़ी में आंध्र प्रदेश के तट के काफी पास में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण कई राज्यों में बारिश हो सकती है. देश की राजधानी में आज बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है.

दिल्ली में आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 28 जुलाई तक बारिश हो सकती है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूयमत तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं 24 जुलाई को दिल्ली के अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

यूपी- बिहार में होगी बारिश

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज और बिजली चमकने के साथ तेज बारिश भी हो सकती है. बिहार में थोड़ी सुस्ती के बाद मानसून ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. मौसम विभाग के अनुसार, आज बिहार में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. गुरुवार से अगले सात दिनों तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का दौर रहने वाला है. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, विदर्भ और मध्य प्रदेश में भी बारिश की संभावना है.

पहाड़ों में कैसा रहेगा मौसम

पहाड़ों पर भी इन दिनों जमकर बरसात हो रही है. हिमाचल प्रदेश में 26 से 28 जुलाई तक जमकर मेघ बरेसेंगे. उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश का दौर जारी है. राज्य में 28 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर में भी इन दिनों भारी बरसात हो रही है. राज्य में 24 जुलाई तक अलग-अलग इलाकों में बारिश हो सकती है.

दक्षिण भारत में भी बारिश से राहत नहीं

दक्षिण भारत में भी बरसात का दौर जारी रहेगा. अगले 6-7 दिनों तक गोवा, कोंकण, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत के मेघालय में भी भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में दर्दनाक हादसा, पतंग उड़ाते समय तीसरी मंजिल से गिरा बच्चा, मौत

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार