होली पर OLA ने दिखाया बड़ा दिल, इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर कर दिया बड़ी छूट का ऐलान

भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. ओला ने होली के त्योहार के अवसर पर बड़े डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है. अब ग्राहक स्कूटरों पर 26 हजार रुपये तक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.

Mar 13, 2025 - 18:53
 0
होली पर OLA ने दिखाया बड़ा दिल, इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर कर दिया बड़ी छूट का ऐलान
होली पर OLA ने दिखाया बड़ा दिल, इलेक्ट्रिक स्कूटरों पर कर दिया बड़ी छूट का ऐलान

ओला इलेक्ट्रिक ने होली के अवसर पर गुरुवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की S1 सीरीज के लिए लिमिटेड समय की होली फ्लैश सेल की घोषणा कर दी है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इस सेल के तहत ग्राहक S1 एयर पर 26,750 रुपये और S1 X+ (जेन-2) पर 22,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इन मॉडल की कीमत अब क्रमशः 89,999 रुपये और 82,999 रुपये से शुरू होती है.

फ्लैश सेल 13 मार्च से शुरू होकर 17 मार्च को समाप्त होगी. कंपनी अपनी S1 सीरीज के बाकी स्कूटरों पर 25,000 रुपये तक की छूट भी दे रही है, जिसमें S1 जेन-3 रेंज के सभी स्कूटर शामिल हैं. S1 जेन-2 और जेन-3, दोनों के साथ कंपनी के पास 69,999 रुपये से लेकर 1,79,999 रुपये (त्योहारी छूट के बाद) तक के सभी मूल्य पर स्कूटरों का पोर्टफोलियो है.

10,500 रुपये का एक्स्ट्रा बेनिफिट दे रही कंपनी

ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि वह 10,500 रुपये तक के लाभ भी दे रही है. S1 जेन 2 स्कूटर के नए खरीदार 2,999 रुपये मूल्य के एक साल के मुफ्त Move OS+ और 7,499 रुपये में 14,999 रुपये मूल्य की एक्सटेंड वॉरंटी का बेनिफिट ले सकते हैं.जेन-3 पोर्टफोलियो में प्रमुख S1 Pro+ 5.3 किलो वाट, जिसकी कीमत 1,85,000 और चार किलो वाट बैटरी पैक का ऑप्शन है, जिसकी कीमत 1,59,999 रुपये है.

क्या है स्कूटरों की कीमत

S1 प्रो के चार किलो वाट घंटा वैरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये और S1 प्रो के तीन किलो वाट घंटा बैटरी वैरिएंट की कीमत 1,29,999 रुपये है. S1 X सीरीज की कीमत दो किलो वाट घंटा के लिए 89,999 रुपये, तीन किलो वाट घंटा के लिए 1,02,999 रुपये और चार किलो वाट घंटा के लिए 1,19,999 रुपये है, जबकि S1 X+ चार किलो वाट घंटा बैटरी के साथ आता है, जिसकी कीमत 1,24,999 रुपये है.

कम हुई ओला की बिक्री

फरवरी 2025 में भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में सुस्त प्रदर्शन देखने को मिला. ओला इलेक्ट्रिक, जो कभी एक प्रमुख ताकत थी, ने तीव्र गिरावट का अनुभव किया. बिक्री घटकर 8,647 इकाई रह गई, जो फरवरी 2024 में 34,063 इकाई और जनवरी 2025 में 24,336 इकाई से 74.61% सालाना और 64.47% मासिक गिरावट को दिखाता है.

ये भी पढ़ें- हाइब्रिड इंजन के साथ आ रही मारुति वैगनआर! देखें कितनी बदलेगी कार

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,