लड़की का नाच-नाचकर बुरा हाल! स्मृति मंधाना के शतक पर बॉयफ्रेंड का गजब रिएक्शन

स्मृति मंधाना ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 116 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने अपना शतक 92 गेंदों पर ही पूरा किया. स्मृति के बल्ले से निकले इस शतक के बाद उनके बॉयफ्रेंड ने कमाल के अंदाज में रिएक्ट किया है.

May 11, 2025 - 11:45
 0
लड़की का नाच-नाचकर बुरा हाल! स्मृति मंधाना के शतक पर बॉयफ्रेंड का गजब रिएक्शन
लड़की का नाच-नाचकर बुरा हाल! स्मृति मंधाना के शतक पर बॉयफ्रेंड का गजब रिएक्शन

असली खिलाड़ी वही होता है जो बड़े मुकाबलों में परफॉर्म करता है. और, स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ महिला ट्राई नेशन सीरीज के फाइनल में वही किया है. मैच बड़ा था तो उनके बल्ले से बड़ी पारी भी देखने को मिली. स्मृति मंधाना ने भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए शतक जड़ा और अपनी टीम को मैदान मारने वाली मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया. स्मृति मंधाना के शतक पर देश भर के क्रिकेट फैंस तो गर्व कर ही रहे हैं. लेकिन, उनके बॉयफेंड कुछ रिएक्ट ना करें ऐसा कैसे हो सकता है? मंधाना के शतक पर उनके बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छाल का गजब रिएक्शन सामने आया है.

स्मृति के शतक के बाद पलाश ने तुरंत किया रिएक्ट

स्मृति मंधाना के बॉयफेंड पलाश मुच्छाल पेशे से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं. वो म्यूजिक कम्पोजर और फिल्म डायरेक्टर हैं. लेकिन, फिल्में बनाने में बिजी रहने के बावजूद वो स्मृति मंधाना की हर एक इनिंग, हर एक मैच, जरूर देखते हैं. यही वजह रही कि उनका रिएक्शन भी स्मृति मंधाना के शतक जड़ने के तुरंत बाद ही आया.

नाचती हुआ लड़की की लगाई इमोजी

पलाश मुच्छाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए रिएक्ट किया. जिसमें उन्होंने स्मृति मंधाना पर ICC के शेयर किए पोस्ट को शेयर किया. साथ में उन्होंने नाचती हुई एक लड़की की इमोजी लगाई. ये इमोजी ठीक वैसे ही डांस की हैं, जैसा कि बहुत ज्यादा खुशी में मस्ती में चूर होकर नाचते हैं.

स्मृति मंधाना ने जड़ा 11वां टेस्ट शतक

अब जान लीजिए कि स्मृति मंधाना ने मैच में शतक जड़ते हुए बनाए कितने रन? स्मृति मंधाना ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 116 रन बनाए. 114.85 की स्ट्राइक रेट से खेली इस पारी में 15 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. खास बात ये रही कि स्मृति मंधाना ने शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 92 गेंदों का सामना किया. ये उनके वनडे करियर का 11वां शतक है, जो किसी भी भारतीय की ओर से महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड भी है.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।