लाइनमैन का कटा चालान तो उसने थाने की काट दी बिजली… फिर सामने आई ऐसी हकीकत, पुलिस की खुल गई पोल

हरदोई जिले में एक लाइनमैन का बिना हेलमेट बाइक चलाने पर चालान काटने से नाराज होकर थाने का कटिया कनेक्शन काट देने का मामला सामने आया है. लाइनमैन का कहना है कि पेट्रोलिंग के दौरान हेलमेट पहनना मुश्किल था. पुलिस थाने में अवैध बिजली कनेक्शन का इस्तेमाल कर रही थी. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और कानून की समानता पर बहस छिड़ गई है.

Mar 27, 2025 - 06:21
 0  12
लाइनमैन का कटा चालान तो उसने थाने की काट दी बिजली… फिर सामने आई ऐसी हकीकत, पुलिस की खुल गई पोल
लाइनमैन का कटा चालान तो उसने थाने की काट दी बिजली… फिर सामने आई ऐसी हकीकत, पुलिस की खुल गई पोल

उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर लाइनमैन का चालान काट दिया. इससे नाराज लाइनमैन ने थाने पर बिजली के लिए डाला गया कटिया कनेक्शन को काटकर बदला पूरा किया. हैरानी की बात यह है कि कानून का पालन कराने वाले पुलिसवाले थाने में खुद चोरी की बिजली चला रहे थे. लाइनमैन का थाने से कटिया कनेक्शन काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

लाइनमैन का कहना है कि वह बाइक से लाइन की पेट्रोलिंग कर रहा था, उसे बार-बार रुककर लाइन चेक करनी पड़ रही थी, इसलिए वह हेलमेट नहीं लगाया हुआ था. वहीं, इस मामले में बिजली विभाग के अवर अभियंता का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर है. पुलिस और बिजली विभाग के बीच हुआ यह मामला जिले में खूब चर्चा बंटोर रहा है. मामला जिले के सवायजपुर थाने का है.

कटिया कनेक्शन काटते हुए वायरल हुआ वीडियो

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें थाने में घुसकर बिजली विभाग के लाइनमैन के द्वारा थाने का कटिया कनेक्शन काटा जा रहा है. जिले में इन दिनों यातायात नियमों की जागरूकता को लेकर पुलिस बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवार की बाइक का चालान कर रही है. इसी के चलते सवायजपुर पुलिस ने बाइक से लाइन की पेट्रोलिंग कर रहे लाइनमैन की बाइक का चालान कर दिया था. ऐसे में बिजली विभाग के कर्मचारी लाइनमैन उपेंद्र यादव का चालान करना पुलिस को भारी पड़ गया.

पेट्रोलिंग करते किया पुलिस ने चालान

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक, रोज की तरह सवायजपुर थाना क्षेत्र के वृंदावन चौराहे पर थाना अध्यक्ष प्रेम सागर सिंह के नेतृत्व में यातायात नियमों के तहत बाइक चालान की कार्रवाई कर चल रही थी, तभी उधर से लाइन की फाल्ट को सही करने के लिए पेट्रोलिंग करने निकले लाइनमैन उपेंद्र यादव की बाइक का चालान पुलिस ने कर दिया. बाइक चलाते वक्त वह हेलमेट नहीं पहने था. इसपर उपेंद्र ने थानाध्यक्ष को बताया कि वह धीरे-धीरे बाइक चलाते हुए लाइन की पेट्रोलिंग कर रहा है, लेकिन उसकी कोई बात नहीं सुनी और चालान काट दिया.

कानून सभी के लिए बराबर- अवर अभियंता

इससे झल्लाए लाइनमैन ने थाने पर चल रही चोरी की बिजली का कटिया कनेक्शन उड़ा दिया. सवायजपुर पावर हाउस में तैनात अवर अभियंता सरफराज अहमद ने बताया कि लाइनमैन उपेंद्र यादव ने पुलिस कर्मियों के द्वारा अभद्रता करने और बाइक का चालान करने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि ‘कानून सभी के लिए बराबर है. हम यातायात नियमों का पालन करते हैं, लेकिन पेट्रोलियम के समय हेलमेट लगाकर लाइन का सर्वे कठिन होता है. बार-बार हेलमेट निकालकर फिर लाइन देखना मुश्किल होता है.’ उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के थाने में भी कटिया जलाई जा रही थी. हाल ही में नया थाना बना है बिजली का कनेक्शन नहीं कराया गया है, इसीलिए लाइनमैन के द्वारा कटिया कनेक्शन को काट दिया गया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।