राहत, भरोसा और नेतृत्व… आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड में आई आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार ग्राउंड ज़ीरो पर मौजूद हैं. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं. वायुसेना और राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर राहत सामग्री और घायलों को ले जा रहे हैं. हजारों जवान राहत कार्य में जुटे हैं. प्रभावितों को भोजन, पानी और दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं.

Aug 8, 2025 - 14:02
 0
राहत, भरोसा और नेतृत्व… आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
राहत, भरोसा और नेतृत्व… आपदा की घड़ी में 2 दिन से ग्राउंड जीरो पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

उत्तरकाशी में धराली से लेकर पौड़ी गढ़वाल तक जहां भी आपदा आई, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वहां तुंरत पहुंचे. राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर कराने के साथ ही खुद ग्राउंड जीरो पर डटे हुए हैं. पिछले 2 दिन से सीएम धामी ग्राउंड जीरो पर हैं. वो लगातार अधिकारियों से अपडेट ले रहे हैं. हर स्तर पर व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उनकी मॉनिटरिंग में आपदा प्रबंधन की पूरी मशीनरी 24 घंटे एक्टिव मोड में काम कर रही है.

मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में हर दिन सूरज निकलने से पहले ही रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत होती है. सुबह होते ही हेलीकॉप्टर ऑपरेशन शुरू होता है. एक हेलीकॉप्टर राहत सामग्री लेकर उड़ता है तो दूसरा घायलों को लेकर लौटता है. हेलीकॉप्टरों की आवाजाही धराली में चल रहे अभियान की गंभीरता को बयां करती है. सीएम खुद अधिकारियों की मीटिंग ले रहे हैं. इतना ही नहीं वो घायलों और प्रभावितों से मिलकर उनका हालचाल जान रहे हैं.

Pushkar Singh Dhami

बचाव कार्यों के लिए बड़े स्तर पर संसाधनों को जुटाया गया

सीएम धामी के नेतृत्व में बचाव कार्यों के लिए बड़े स्तर पर संसाधनों को जुटाया गया है. इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना के 2 चिनूक, 2 एमआई-17, 4 अन्य हेलीकॉप्टर, राज्य सरकार के 8 हेलीकॉप्टर, 1 आर्मी ALH और 2 चीता हेलीकॉप्टर लगे हुए हैं, जो लगातार प्रभावितों तक राहत पहुंचा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने ग्राउंड से ही पूरे अभियान की मॉनिटरिंग करते हुए निर्देश दिए हैं कि गंभीर रूप से घायलों को तत्काल एयरलिफ्ट करके देहरादून या एम्स ऋषिकेश भेजा जाए.

Pushkar Singh Dhami

इतने जवानों ने संभाला मोर्चा

इसके साथ ही राहत शिविरों में भोजन, पानी, दवाइयों और अन्य जरूरी चीजों की कोई कमी न हो. जमीनी स्तर पर राजपुताना राइफल्स के 150 जवान, घातक टीम के 12 कमांडो, एनडीआरएफ के 69, एसडीआरएफ के 50 जवान, चार मेडिकल टीमें, 9 फायर टीमें, 130 आईटीबीपी के जवान, और बीआरओ के 15 कर्मियों समेत कुल 479 अधिकारी-कर्मचारी दिन-रात तैनात हैं. इसके अलावा 814 अतिरिक्त जवानों को अन्य क्षेत्रों से सीधे प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है.

Pushkar Singh Dhami

प्रभावितों के लिए अब तक भेजे गए 2000 से अधिक फूड पैकेट

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर प्रभावितों के लिए 2000 से अधिक फूड पैकेट्स भेजे जा चुके हैं. ड्राइ राशन हवाई मार्ग से हर्षिल पहुंचाया जा रहा है. जहां से उसे दूरस्थ गांवों तक पहुंचाया जाएगा. अब तक 300 से अधिक लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा चुका है. इसके साथ ही बंद सड़कों को खोलने का काम भी जारी है. इंटरनेट सेवा बहाल की जा रही है और बिजली, पाइनों की टूटी लाइनों को भी जोड़ा जा रहा है.

पौड़ी गढ़वाल में सीएम धामी ने आपदा से प्रभावित नैठा बाजार, सैंजी गांव और बांकुड़ा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और लोगों से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी को देख महिलाएं और बेटियां अपने आंसू नहीं रोक सकीं. सीएम धामी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि बेटे और भाई की तरह हर संकट में उनके साथ खड़े हैं.

Pushkar Singh Dhami

मुख्यमंत्री का नेतृत्व और रेस्क्यू ऑपरेशन

धराली में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन बताता है कि ये महज प्रशासनिक जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रहा उत्तराखंड का मानवीय संकल्प है. इसमें हर व्यक्ति को बचाने की कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री धामी का मैदान में डटे रहना न केवल पूरे प्रशासन को ऊर्जा दे रहा है, बल्कि संकट की इस घड़ी में लोगों को यह विश्वास भी दिला रहा है कि सरकार हर पल उनके साथ खड़ी है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार