प्रदेश में 17 मेगावाट क्षमता के रूफटाप सोलर प्लांट स्थापित

पीएम सूर्यधर योजना के लिए एसओपी जारी करने वाले कुछ चिह्नित डिस्काम में ऊर्जा निगम भी शामिल है। निगम की ओर से सोलर आवेदनों पर स्वतः टीएफआर एवं लोड बढ़ाने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।

Sep 21, 2024 - 10:54
Sep 21, 2024 - 18:52
 0
प्रदेश में 17 मेगावाट क्षमता के रूफटाप सोलर प्लांट स्थापित

प्रदेश में 17 मेगावाट क्षमता के रूफटाप सोलर प्लांट स्थापित

  • ऊर्जा निगम ने पीएम सूर्यघर योजना के तहत लगाए 4,838 प्लांट
  • • टेक्निकल फिजिबिलिटी रिपोर्ट और लोड बढ़ाने की भी दी जा रही सुविधा

देहरादून: पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत उत्तराखंड में भी सूरज की रोशनी से घर जगमगा रहे हैं। योजना के लिए आवेदनों में तेजी से वृद्धि हो रही है। अब तक कुल 17 मेगावाट क्षमता के 4,838 रूफटाप सोलर प्लांट प्रदेशभर में स्थापित हो चुके हैं। ऊर्जा निगम की ओर से प्रदेशवासियों को केंद्र सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसके तहत आवेदकों को टेक्निकल फिलिबिलिटी रिपोर्ट (टीएफआर) व लोड बढ़ाने की भी सुविधा प्रदान की जा रही है।

ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में पीएम सूर्यधर मुफ्त बिजली योजना के क्रियान्वयन के लिए निगम एक नोडल इकाई के रूप में कार्यरत है। पिछले माह की तुलना में सितंबर में अब तक लगभग 62 प्रतिशत अधिक सोलर रूफटाप संयंत्र स्थापित कर ऊर्जा निगम ने कीर्तिमान बनाया है। हाल ही में केंद्र सरकार के अपर सचिव सुदीप जैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी प्रबंध निदेशक ने निगम की उपलब्धि बताई। कहा कि पीएम सूर्यधर योजना के लिए एसओपी जारी करने वाले कुछ चिह्नित डिस्काम में ऊर्जा निगम भी शामिल है। निगम की ओर से सोलर आवेदनों पर स्वतः टीएफआर एवं लोड बढ़ाने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।

जिससे न्यूनतम समय अवधि में सोलर संयंत्र की स्थापना की जा रही है। साथ ही योजना के तहत लगाए जाने वाले सोलर प्लांट के मीटरों की स्थापना से पूर्व उनकी जांच भी ऊर्जा निगम की ओर से ही की जाती है। त्वरित मीटर की स्थापना के लिए मीटरों की टेस्टिंग में तेजी लाने का भी प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही प्रबंध निदेशक की ओर से योजना को लेकर समीक्षा बैठक की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार