मैहर में इंसानियत हुई शर्मसार! कचरा गाड़ी में ले गए युवक का शव, पुलिस के खिलाफ भड़के लोग

Maihar News: मैहर जिले से पुलिस का मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। ससुराल में फंदे पर लटके मिले युवक के शव को कचरा वाहन में रखकर पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल लेकर गए। पुलिस की ऐसी संवेदनहीनता के देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। वहीं, पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं।

Mar 19, 2025 - 20:28
 0  17
मैहर में इंसानियत हुई शर्मसार! कचरा गाड़ी में ले गए युवक का शव, पुलिस के खिलाफ भड़के लोग
मैहर: मध्यप्रदेश के मैंहर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने फांसी लगा कर खुदखुशी कर ली है। इसके बाद घटनास्थल से उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए कचरा गाड़ी से सिविल अस्पताल ले जाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस के अमानवीय व्यवहार पर लोग आक्रोशित हो गए। दरअसल, मामला मैहर जिले के गोलमठ मंदिर के पास का है। जहां सतना जिले के कोटर अबेर के निवासी गुड्डू पिता देवीदीन कोल (40 साल) अपनी ससुराल मैहर आया हुआ था। बुधवार की दोपहर खाना खाने के बाद घर से पैदल ही निकला और गोला मठ मंदिर रोड पर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे में उसने साफी से फांसी लगा ली। राहगीरों ने फंदे पर लटका शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा।

झाड़ फूक कराने आया था युवक

जब मृतक गुड्डू कोल के फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर ससुराल वालों को लगी तो सब रोते हुए मौके पर पहुंच गए। परिजनों के मुताबिक गुड्डू कोल पिछले कई महीने से मानसिक रूप से विक्षिप्त था। मृतक युवक को झाड़ फूंक कराने परिजन मैहर ले कर आये थे। मृतक मजदूरी करता था।

कचरा वाहन से ले जाया गया शव

चौकी प्रभारी की मौजूदगी में शव को कचरा वाहन में पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मैहर ले जाया गया। पुलिस महकमे की लापरवाही का दर्जा तो यह था कि वाहन से कचरा भी नहीं हटाया गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जांच में जुटी पुलिस

कोतवाली थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने नवभारत टाइम्स. कॉम से बातचीत के दौरान बताया कि मृतक सतना जिले के कोटर तरफ का रहने वाला था। वह अपनी ससुराल झाड़ फूक कराने मैंहर आया हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,