फेक न्यूज एक्सपोज:दावा- मेले के कारण प्रयागराज की गलियों में भारी भीड़; बरसाना का वीडियो महाकुंभ के नाम से वायरल

सोशल मीडिया पर महाकुंभ के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सकरी गली में लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो महाकुंभ का है। इस वीडियो को X पर कई यूजर्स ने कुम्भ की स्वर्णिम व्यवस्था के नाम से शेयर किया। वायरल वीडियो का सच... वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें ये वीडियो जानकारी के साथ एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो के टाइटल में लिखा है- नववर्ष पर बरसाना में रिकॉर्ड भीड़। चैनल पर मौजूद वीडियो में 14 सेकेंड पर वायरल वीडियो क्लिप देखा जा सकता है। यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो 1 जनवरी 2025 को अपलोड हुआ था। वहीं, प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी। पड़ताल के दौरान हमें X पर भी एक यूजर के पोस्ट में यह वीडियो मिला, जिसे 2 जनवरी को शेयर किया गया था। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- श्री राधा रानी मन्दिर बरसाना में एक जनवरी को दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़। पोस्ट का लिंक... साफ है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। यह वीडियो महाकुंभ का नहीं बल्कि 1 जनवरी को बरसाना मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़ का है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050 पढ़ें महाकुंभ से जुड़े अन्य फैक्ट चेक... फेक न्यूज एक्सपोज : डिंपल यादव का गंगा में डुबकी लगाने वाला पुराना वीडियो महाकुंभ के नाम से वायरल सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में डिंपल नदी में डुबकी लगाते हुए नजर आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि डिंपल यादव का यह वीडियो महाकुंभ का है, जहां वह स्नान करने पहुंची। इस वीडियो को X पर कई यूजर्स ने शेयर किया। पढ़ें पूरी खबर...

Feb 5, 2025 - 05:39
 0
फेक न्यूज एक्सपोज:दावा- मेले के कारण प्रयागराज की गलियों में भारी भीड़; बरसाना का वीडियो महाकुंभ के नाम से वायरल
सोशल मीडिया पर महाकुंभ के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सकरी गली में लोगों की भारी भीड़ देखी जा सकती है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो महाकुंभ का है। इस वीडियो को X पर कई यूजर्स ने कुम्भ की स्वर्णिम व्यवस्था के नाम से शेयर किया। वायरल वीडियो का सच... वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें ये वीडियो जानकारी के साथ एक यूट्यूब चैनल पर मिला। वीडियो के टाइटल में लिखा है- नववर्ष पर बरसाना में रिकॉर्ड भीड़। चैनल पर मौजूद वीडियो में 14 सेकेंड पर वायरल वीडियो क्लिप देखा जा सकता है। यूट्यूब चैनल पर ये वीडियो 1 जनवरी 2025 को अपलोड हुआ था। वहीं, प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी। पड़ताल के दौरान हमें X पर भी एक यूजर के पोस्ट में यह वीडियो मिला, जिसे 2 जनवरी को शेयर किया गया था। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- श्री राधा रानी मन्दिर बरसाना में एक जनवरी को दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़। पोस्ट का लिंक... साफ है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। यह वीडियो महाकुंभ का नहीं बल्कि 1 जनवरी को बरसाना मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़ का है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050 पढ़ें महाकुंभ से जुड़े अन्य फैक्ट चेक... फेक न्यूज एक्सपोज : डिंपल यादव का गंगा में डुबकी लगाने वाला पुराना वीडियो महाकुंभ के नाम से वायरल सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में डिंपल नदी में डुबकी लगाते हुए नजर आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि डिंपल यादव का यह वीडियो महाकुंभ का है, जहां वह स्नान करने पहुंची। इस वीडियो को X पर कई यूजर्स ने शेयर किया। पढ़ें पूरी खबर...
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -