मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुए हादसे में घायल एक महिला की मौत हो गई है. महिला का इलाज ऋषिकेश एम्स चल रहा था. एम्स में वह वेंटीलेटर सपोर्ट पर थी. महिला की मौत के साथ हादसे में मरने वालों की संख्या भी बढ़ गई है.

Jul 30, 2025 - 14:46
 0
मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी
मनसा देवी भगदड़ में घायल महिला की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम; मरने वालों की संख्या बढ़ी

उत्तराखंड के हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में बीते रविवार को भगदड़ मचने से जो हादसा हुआ था, उसने प्रदेश समेत पूरे देश के लोगों को झकझोर कर रख दिया था. इसी हादसे में घायल एक महिला ने एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. महिला की मौत के साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या भी बढ़ गई है. मृतक महिला की पहचान फूलमती के रूप में की गई है.

मृतक महिला 55 साल की थी. फूलमती के शरीर पर कई चोटें आईं थी. फूलमती उत्तर प्रदेश के बाराबंकी की रहने वाली थीं. हादसे में वो घायल हो गई थीं और उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल से ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया था. एम्स में वह वेंटीलेटर सपोर्ट पर थीं. बुधवार यानी आज सुबह उनकी मौत हो गई.

मरने वालों की संख्या बढ़ी

जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने महिला की मौत की पुष्टि की है. महिला की मौत के साथ हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब नौ हो गई है. एम्स प्रशासन के अनुसार, अभी भी एम्स में पांच मरीज भर्ती हैं. जिसमें दीक्षा और उनकी चार साल की बेटी आकांक्षी निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश को वेटिलेंटर सपोर्ट पर रखा गया है, जबकि दो अन्य को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. एक की हालत अब खतरे से बाहर है.

अफवाह फैलने के बाद मची थी भगदड़

गौरतलब है कि बीते रविवार को हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर मार्ग पर भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया था. इस भगदड़ में आठ लोगों की जान चली गई थी, जबकि कई लोग बुरी तरह तरह से जख्मी हुए थे. दरअसल, मंदिर की चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं के बीच किसी ने अफवाह फैला दी कि करंट आ रहा है. इसके बाद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. भगदड़ में लोग एक दूसरे पर गिरे. कई श्रद्धालु दब गए.

ये भी पढ़ें:कुंभ मेला, मनसा देवी मंदिर हादसाहरिद्वार में 113 साल में भगदड़ ने छीनीं कई जिंदगियां, कैसे हर बार फेल हुई व्यवस्था?

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार