भारत- तिब्बत सहयोग मंच का चीनी दूतावास पर विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली। भारत तिब्बत सहयोग मंच दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष भूषण कुमार जैन जी के नेतृत्व में चीनी दूतावास पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में मुख्य वक्ता मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंकज गोयल जी ने कहा कि हिंदी- चीनी भाई -भाई का नारा लगाते हुए चीन ने धोखे से 1962 में 20 अक्तूबर को भारत […] The post भारत- तिब्बत सहयोग मंच का चीनी दूतावास पर विरोध प्रदर्शन appeared first on VSK Bharat.

Oct 27, 2025 - 14:02
 0
भारत- तिब्बत सहयोग मंच का चीनी दूतावास पर विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली। भारत तिब्बत सहयोग मंच दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष भूषण कुमार जैन जी के नेतृत्व में चीनी दूतावास पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में मुख्य वक्ता मंच के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री पंकज गोयल जी ने कहा कि हिंदी- चीनी भाई -भाई का नारा लगाते हुए चीन ने धोखे से 1962 में 20 अक्तूबर को भारत पर आक्रमण कर दिया था और भारत के काफी सैनिक इस धोखे से थोपे गए युद्ध में माँ भारती के चरणों मे वीरगति को प्राप्त हुए थे। युद्ध में चीन ने भारत की हजारों वर्ग किलोमीटर जमीन पर कब्जा कर लिया था, किंतु चीन को अब यह अच्छी तरह समझ लेना चाहिए कि आज का भारत 1962 का भारत नहीं है। यह 2025 का भारत है, जिसका नेतृत्व एक राष्ट्रीय विचार वाली सरकार कर रही है। अब यदि चीन ऐसी कोई हरकत करेगा तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा, जिसका नमूना चीन ने पहले डोकलाम फिर गलवान घाटी में देख लिया है। आज का भारत अपनी मातृभूमि की सुरक्षा करने में पूर्ण रूप से सक्षम है।

उन्होंने कहा कि चीन के साथ हुआ पंचशील समझौता एवं हिंदी- चीनी भाई- भाई का नारा एक धोख़ा था, इससे भारत को बहुत हानि उठानी पड़ी। हालांकि, आज की सरकार उस समय हुई हानि की भरपाई करने का हर संभव प्रयास कर रही है। चीन अब अति शीघ्र कैलाश मानसरोवर एवं तिब्बत को मुक्त करे नहीं तो हमें लेना भी आता है।

प्रदर्शन में उपस्थित निर्वासित तिब्बत सरकार के पूर्व डिप्टी स्पीकर आचार्य याशी फुंछोक जी ने कहा कि वास्तव में चीन की छवि पूरी दुनिया में ऐसी बन चुकी है कि उस पर आसानी से कोई भरोसा नहीं करता। भारत को चीन जैसे मक्कार देश से कदम- कदम पर सावधान रहने की जरूरत है।

मंच के राष्ट्रीय महामंत्री रवींद्र गुप्ता जी ने कहा कि चीन को अब यह बात अच्छी तरह समझ में आ गई है कि भारत से उलझना बहुत मंहगा साबित हो सकता है। चीन ने भारत के साथ यदि कोई नापाक हरकत की तो उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा।

प्रदर्शन में उपस्थित लोगों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए मंच के दिल्ली प्रांत अध्यक्ष भूषण कुमार जैन जी ने कहा कि हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अनवरत संघर्ष करते रहना है।

The post भारत- तिब्बत सहयोग मंच का चीनी दूतावास पर विरोध प्रदर्शन appeared first on VSK Bharat.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।