पुतिन ने अपनी सत्ता से जिस मंत्री को किया बेदखल, उसकी कुछ घंटों बाद मिली लाश

रूस के कद्दावर नेता रोमन स्टारोवोइट के शव मिलने की खबर आ रही है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक स्टारोवाइट ने आत्महत्या कर ली है. 3 घंटे पहले ही व्लादिमीर पुतिन ने उन्हें पद से हटाया था. वे रूस की सरकार में परिवहन मंत्री थे. स्टारोवाइट की गिनती एक वक्त में पुतिन के करीबी नेताओं में होती थी.

Jul 7, 2025 - 17:28
 0
पुतिन ने अपनी सत्ता से जिस मंत्री को किया बेदखल, उसकी कुछ घंटों बाद मिली लाश
पुतिन ने अपनी सत्ता से जिस मंत्री को किया बेदखल, उसकी कुछ घंटों बाद मिली लाश

रूस के कद्दावर नेता रोमन स्टारोवोइट के शव मिलने की खबर आ रही है. 3 घंटे पहले ही उन्हें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने कैबिनेट से बर्खास्त किया था. स्टारोवाइट के पास रूस सरकार में परिवहन विभाग का जिम्मा था. स्टारोवाइट की मौत खुद हुई है या उनकी हत्या की गई है, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की जा सकी है.

मेडुजा ने रूस के स्थानीय मीडिया के हवाले से लिखा है कि सोमवार को मंत्री पद से हटाए जाने के 3 घंटे बाद स्टारोवाइट का शव घर में मिला है. स्टारोवाइट के आत्महत्या की बात कही जा रही है.

टेलीग्राम 112 के मुताबिक स्टारोवाइट के शव के पास एक बंदूक भी मिली है. रूस की आपातकालीन सेवाओं के एक सूत्र ने राज्य समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती को स्टारोवोइट की मृत्यु की खबर की पुष्टि की है.

एक साल पहले बनाए गए थे मंत्री

स्टारोवाइट को एक साल पहले व्लादिमीर पुतिन ने मंत्री पद सौंपा था, लेकिन कामों में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपों की वजह से उन्हें पद से हटा दिया गया है. कहा जा रहा है कि रूस पर यूक्रेन ने जो पिछले दिनों ड्रोन अटैक किया था, उसके बाद ही स्टारोवाइट पुतिन के रडार में आ गए थे.

सोमवार को क्रेमलिन ने फैसला सुनाते हुए स्टारोवाइट की जगह उनके जूनियर को मंत्री पद का जिम्मा सौंपा था. आंद्रेई निकितिन रूस के नए परिवहन मंत्री हैं.

सड़क बनवाने में माहिर थे स्टारोवाइट

रूस में स्टारोवाइट की गिनती एक ढांचागत विकास वाले नेता के रूप में होती थी. स्टारोवाइट ने रूस में सड़कों का जाल तैयार किया था. 2012 से 2018 तक उनके पास संघीय सड़क एजेंसी की कमान थी. उनके काम से खुश होकर पुतिन ने उन्हें कुर्स्क क्षेत्र का गवर्नर नियुक्त किया. स्टारोवाइट के गवर्नर रहते हुए यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क पर कब्जा कर लिया था.

जंग की जब शुरुआत हुई तो उन्हें वापस केंद्र की राजनीति में बुला लिया गया. पहले उन्हें उप परिवहन मंत्री का जिम्मा दिया गया और फिर उन्हें प्रमोट कर दिया गया. हालांकि, जिस तरीके से उनसे कुर्सी ली गई, उससे कहा जा रहा था कि स्टारोवाइट का करियर अब खत्म हो गया है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार