गर्लफ्रेंड ने की शादी की जिद, परेशान बॉयफ्रेंड ने खुद को ही किया किडनैप… पुलिस ने खोले चौंकाने वाले ‘राज’

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक युवक ने गर्लफ्रेंड से शादी के दबाव से बचने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. आरोपी युवक ने परिवार से 5 लाख की फिरौती भी मांगी थी.

Jul 7, 2025 - 17:28
 0  10
गर्लफ्रेंड ने की शादी की जिद, परेशान बॉयफ्रेंड ने खुद को ही किया किडनैप… पुलिस ने खोले चौंकाने वाले ‘राज’
गर्लफ्रेंड ने की शादी की जिद, परेशान बॉयफ्रेंड ने खुद को ही किया किडनैप… पुलिस ने खोले चौंकाने वाले ‘राज’

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से अपहरण का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने गर्लफ्रेंड के शादी के बनाए जा रहे दबाव से बचने से एक ऐसा प्लान तैयार किया है, जिसे सुनकर हर कोई दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो गया है. शादी से बचने के लिए युवक ने खुद के अपहरण की झूठी साजिश रच डाली. इतना ही नहीं युवक ने अपने परिवार से 5 लाख फिरौती भी मांगी. अपहरण और फिरौती की शिकायत मिलते ही पुलिस टीम एक्टिव हो गई है और उन्होंने इस पूरे राज का पर्दाफाश कर दिया है.

अमरोहा जिले के रहरा थाना क्षेत्र के गंगेश्वरी गांव में रहना वाला हरिओम 2 जुलाई को घर से लापता हो गया. परिवार ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला सका. इसके बाद हरिओम के भाई ने अरविंद थाने में भाई के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि उसके भाई का किसी ने अपहरण कर लिया है और वह उससे व्हाट्सएप कॉल के जरिए 5 लाख की फिरौती मांग रह रहे हैं.

‘GF शादी के लिए बना रही थी दबाव’

इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत एक्टिव हो गई. थाने की पुलिस और सर्विलांस टीम तुरंत मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. उन्होंने इस दौरान जांच करते हुए हरिओम को गुरुग्राम से दबोच लिया, जो कि वहां छिपकर रह रहा था. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो वह उसके जवाबों से दंग रह गई. पुलिस पूछताछ में हरिओम ने बताया कि वह एक लड़की से प्यार करता है और वह उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी. हालांकि, वह उससे शादी नहीं करना चाहता है.

आरोपी अरेस्ट

इसी से बचने के लिए वह घर से भागकर गुरुग्राम चला आया था और अपने अपहरण की झूठी कहानी रच डाली. उसने व्हाट्सएप काॅल कर परिवार से 5 लाख की फिरौती भी मांगी. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेजा जाएगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार