UP: सोते हुए घरों से उठाता था मासूम बच्चियां, फिर करता था घिनौना कांड… सीरियल रेपिस्ट की कहानी

उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस ने एक सीरियल रेपिस्ट को गिरफ्तार किया है जिसने चार मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी अविनाश ने बच्चियों को उनके घरों से उठाकर सुनसान जगहों पर ले जाकर रेप किया और अश्लील तस्वीरें भी क्लिक कीं. पुलिस ने उसके मोबाइल से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है.

Jul 7, 2025 - 17:28
 0
UP: सोते हुए घरों से उठाता था मासूम बच्चियां, फिर करता था घिनौना कांड… सीरियल रेपिस्ट की कहानी
UP: सोते हुए घरों से उठाता था मासूम बच्चियां, फिर करता था घिनौना कांड… सीरियल रेपिस्ट की कहानी

उत्तर प्रदेश के बहराइच में पुलिस ने एक ऐसे रेपिस्ट को गिरफ्तार किया है जो कि अब तक 4 मासूम बच्चियों को अपना शिकार बना चुका है. आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले घरों में सो रही मासूम बच्चियों को सोते वक्त ही उठा ले जाता था और इसके बाद उनके साथ हैवानियत को अंजाम देता था. आरोपी अपनी वारदात को अंजाम देते वक्त मासूम बच्चियों की अश्लील तस्वीरें भी क्लिक करता था. उसके मोबाइल से कई आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो पुलिस ने बरामद किए हैं.

जानकारी के मुताबिक इस पूरे मामले का खुलासा सुजौली थाना और एसओजी ने मिलकर किया है. बच्चियों के साथ हुए घिनौने अपराध के बाद उनके परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद जांच के लिए टीम बनाई गई थी. जांच टीम ने लगातार इस मामले में सबूत इकट्ठा किए. पुलिस ने लगातार आरोपी की रेकी की और आखिरकार सुजौली निवासी आरोपी अविनाश को हिरासत में ले लिया.

पूछताछ में कबूल किया जुर्म

4 मासूम बच्चियों से रेप करने के आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद जब पूछताछ की तो पहले तो उसने आनाकानी की. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सारा मामला सामने आ गया. आरोपी ने कबूल किया गया है कि उसने ही मासूम बच्चियों को पहले किडनैप किया इसके बाद उसने सुनसान इलाके में जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में कई सबूत इकट्ठा किए हैं.

एक महीने से कर रहा था वारदातें

पुलिस ने बताया कि सुजौली इलाके में पिछले करीब एक महीने से एक के बाद एक कई बच्चियां गायब हो रही थीं. बच्यियां करीब 10-12 घंटे बाद मिल जाती थीं. ऐसे में पुलिस ने ज्यादा गौर नहीं किया. लेकिन जब बच्चियों के परिजनों ने रेप की शिकायत की तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की. करीब 5 दिन पहले भी एक मासूम बच्ची सोते हुए गायब हुई थी और करीब 10-12 घंटे बाद जब वापस आई तो पुलिस ने जांच की और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी फिलहाल जेल भेजा गया है.

रिपोर्ट – परवेज रिज्वी / बहराइच

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार