फायर निकले हूती… इजराइल पर दाग दीं 11 मिसाइल, अमेरिका को करना पड़ा ये काम

इजराइल के हमले का यमन की ओर से जवाब दिया गया है. खास बात ये है कि यमन की ओर से एक दो नहीं बल्कि 11 बैलेस्टिक मिसाइलें, ड्रोन और हाइपरसोनिक मिसाइलें दागी गई हैं. इनसे इजराइल के कई शहरों को निशाना बनाया गया है. यमन के हमलों से डरे अमेरिका ने इराक में अपने सैन्य एयरबेस भी एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया है.

Jul 7, 2025 - 17:28
 0  9
फायर निकले हूती… इजराइल पर दाग दीं 11 मिसाइल, अमेरिका को करना पड़ा ये काम
फायर निकले हूती… इजराइल पर दाग दीं 11 मिसाइल, अमेरिका को करना पड़ा ये काम

इजराइल ने हूती पर अटैक किया तो विद्रोही फायर हो गए. उन्होंने एक-दो नहीं बल्कि 11 बैलेस्टिक मिसाइल दाग इजराइल को करारा जवाब दिया. इसके अलावा ड्रोन भी दागे गए. इन हमलों में बेन गुरियन हवाई अड्डे और अश्कलोन में एक बिजली पावर प्लांट को निशाना बनाया गया. हूतियों के इस डबल अटैक से अमेरिका की भी सांस थम गई है. यूएस ने इराक बेस में तुरंत अपने रडार एक्टिव कर दिए हैं. इसके अलावा पैट्रियट मिसाइल सिस्टम और अन्य एयर डिफेंस सिस्टम भी तैनात किए गए हैं.

यमन में इजराइल ने एक दिन पहले ही यमन पर एयर स्ट्राइक कर हूतियों को निशाना बनाया था. इसके बाद ही ये माना जा रहा था कि हूतियों की ओर से भी करारा जबाव दिया जाएगा. मेहर न्यूज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यमन की ओर से एक दो नहीं बल्कि 11 बैलेस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं, इनमें इजराइल के कई इलाकों को निशाना बनाया गया है.

इजराइल को किया पीछे हटने पर मजबूत

यमन के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता याह्या सारी ने कहा देश के एयर डिफेंस सिस्टम ने इजराइली फाइटर जेट को सफलतापूर्वक खदेड़ दिया है. याह्या सारी का दावा है कि इजराइल की ओर से यमन के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी, लेकिन यमन की सेना ने उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया.

इजराइल के इन इलाकों पर अटैक

यमन के सशस्त्र बलों के प्रवक्ता याह्या सारी ने कहा कि इजराइल के हमले के जवाब में यमनी सेना ने 11 बैलेस्टिक मिसाइल और ड्रोन दागकर जवाब दिया है. इन हमलों में बेन गुरियन हवाई अड्डे, अशदोद बंदरगाह और अश्कलोन में एक बिजली स्टेशन पर हमले के लिए हाइपरसोनिक मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया है. उन्होंने कहा कि हमारी ओर से लांच किए गए ड्रोन सफलतापूर्वक फिलिस्तीन में अपने टारगेट तक पहुंचे और इजराइल उन्हें रोक नहीं पाया. याह्या सारी ने कहा कि अगर इजराइल ने हमल पर गलती से भी हमला कर दिया तो उसे भारी कीमत चुकानी होगी. उन्होंने ये भी कहा कि इन हमलों से फिलिस्तीनी लोगों की रक्षा के लिए हमारे लोगों का दृढ़ संकल्प और मजबूत होगा.

अमेरिका ने उठाया ये कदम

यमन की ओर से जवाबी कार्रवाई के बीच अमेरिका ने इराक में अपने एयरबेस पर एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है. इराकी सुरक्षा सूत्रों के हवाले से मेहर समाचार एजेंसी ने दावा किया है कि पश्चिमी इराक में ऐन अल असद ऐयरबेस पर अमेरिकी एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव हो चुका है. अल-अनबार प्रांत के एक सुरक्षा सूत्र के हवाले से प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक यद कदम संभावित मिसाइल हमलों के डर के बीच उठाया गया है. इसके अलावा निगरानी टावरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. बताया गया है कि हाल ही में सीरिया से बड़ी संख्या में अमेरिकी विमान इराक पहुंचे हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार