पहले बनाए 59 रन फिर लिए 4 विकेट, इस इंग्लिश खिलाड़ी ने अकेले अपने दम पर टीम को पहुंचाया फाइनल

टी20 ब्लास्ट विमेंस के पहले सेमीफाइनल मैच में वारविकशर ने द ब्लेज टीम को 20 रन से हराया. पहले सेमीफाइनल मैच में वारविकशर की ओर से धाकड़ इंग्लिश ऑलराउंडर ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पहले अर्धशतक बनाया और फिर चार अहम विकेट लिए.

Jul 28, 2025 - 04:45
 0
पहले बनाए 59 रन फिर लिए 4 विकेट, इस इंग्लिश खिलाड़ी ने अकेले अपने दम पर टीम को पहुंचाया फाइनल
पहले बनाए 59 रन फिर लिए 4 विकेट, इस इंग्लिश खिलाड़ी ने अकेले अपने दम पर टीम को पहुंचाया फाइनल

टी20 ब्लास्ट विमेंस 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच वारविकशर और द ब्लेज के बीच लंदन में खेला गया. इस मैच में वारविकशर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए द ब्लेज को 20 रन से हराया. इस जीत के साथ उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली जहां फाइनल में सरे से उसका सामना होना है. वारविकशर की ओर से इंग्लैंड की धाकड़ ऑलराउंडर ने पहले अर्धशतक बनाया और फिर गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी टीम के लिए 59 रन की पारी खेली. इस खिलाड़ी का नाम है इजी वॉन्ग.

इजी वॉन्ग ने दिखाया ऑलराउंड प्रदर्शन

इस मैच में वारविकशर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 163 रन बनाए. टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उन्होंने पांच ओवर के भीतर 36 रन पर दो विकेट खो दिए थे. इस मैच में वॉन्ग नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरी और उन्होंने 38 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान विरोधी टीम की किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़े शॉट्स खेले. वॉन्ग ने तीसरे विकेट के लिए स्टेरर कालिस के साथ 64 रन की अहम साझेदारी की. कालिस ने 45 रन का योगदान दिया. ब्लेज की ओर से सारा ग्लेन ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट झटके.

जवाब में ब्लेज 143 रन पर ढेर हो गई. टीम की ओर से जॉर्जिया एलविस ने 53 रन की बहुमूल्य पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही. इजी वॉन्ग ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अहम योगदान दिया और 3.1 ओवर में 14 रन देकर चार विकेट झटके. उन्होंने द ब्लेज की बल्लेबाजी लाइनअप को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया. द ब्लेज की ओर से जॉर्जिया के अलावा सलामी बल्लेबाज मैरी केली ने 35 रन का योगदान दिया जबकि सारा ग्लेन ने 19 रन बनाए. इजी वॉन्ग के अलावा मिली टेलर ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि एम अर्लोट ने दो विकेट हासिल किए.

इजी वॉन्ग के आंकड़े

धाकड़ खिलाड़ी ने इंग्लैंड महिला टीम की ओर से चार वनडे मैच में सिर्फ 15 रन बनाए हैं जबकि उन्होंने चार विकेट लिए हैं. टी20 में युवा खिलाड़ी ने 17 मैच में सिर्फ 33 रन बनाए हैं जबकि उन्होंने 13 विकेट भी लिए हैं. वॉन्ग इंग्लैंड की ओर से एक टेस्ट मैच भी खेल चुकी हैं जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए थे.

इंग्लिश खिलाड़ी के पास महिला प्रीमियर लीग में भी खेलने का अनुभव है. उन्होंने महिला प्रीमियर लीग में 12 मैच में 76 रन बनाए हैं जबकि 18 विकेट भी लिए है. वो मुंबई इंडियंस महिला टीम का हिस्सा रही है. फिलहाल जैसा प्रदर्शन उन्होंने टी20 ब्लास्ट महिला टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में किया है वैसा ही उनसे फाइनल में भी फैंस को उम्मीद रहेगी.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार