इंग्लैंड में ‘पप्पी’ से हार गए इंडियावाले, 200 की स्ट्राइक रेट से जमाया शतक, मैनचेस्टर से 70KM दूर किया बुरा हाल

मैनचेस्टर टेस्ट में बेशक ड्रॉ में भी टीम इंडिया की जीत छिपी हो. मगर वहां से 70 किलोमीटर दूर जो हुआ, वो पूरी तरह से उनकी हार है. वहां इंडियावालों को पप्पी ने अकेले ही हरा दिया. अब सवाल है कि पप्पी से क्या मतलब? तो आइए जानते हैं.

Jul 28, 2025 - 04:45
 0
इंग्लैंड में ‘पप्पी’ से हार गए इंडियावाले, 200 की स्ट्राइक रेट से जमाया शतक, मैनचेस्टर से 70KM दूर किया बुरा हाल
इंग्लैंड में ‘पप्पी’ से हार गए इंडियावाले, 200 की स्ट्राइक रेट से जमाया शतक, मैनचेस्टर से 70KM दूर किया बुरा हाल

मैनचेस्टर टेस्ट में जो हुआ वो किसी कमाल से कम नहीं. उसके लिए टीम इंडिया की पूरी दुनिया कायल हो चुकी है. लेकिन, वहां से 70 किलोमीटर दूर इंडियावाले पप्पी से हारते दिखे. अब आप सोच रहे होंगे कि भारतीय टीम को मैनचेस्टर से 70 किलोमीटर दूर जाने की जरूरत क्यों पड़ी? और, ये पप्पी से क्या मतलब? तो हम यहां शुभमन गिल की कमान वाली टीम इंडिया की नहीं बल्कि उस भारतीय टीम की बात कर रहे हैं जो ऑलरेडी मैनचेस्टर से 70 किलोमीटर दूर यानी लीड्स में मौजूद थी. हम बात कर रहे हैं WCL 2025 में खेल रही भारतीय टीम इंडिया चैंपियंस की, जिनके खिलाफ पप्पी ने ना सिर्फ धमाकेदार शतक लगाया है बल्कि उनकी हार की वजह भी बने हैं.

इंग्लैंड में ‘पप्पी’ से हारे इंडियावाले

WCL के दूसरे सीजन के मुकाबले भी इंग्लैंड की जमीन पर खेले जा रहे हैं. वैसे तो इंडिया चैंपियंस इस टूर्नामेंट के डिफेंडिंग चैंपियन थे, लेकिन 6 टीमों के बीच मौजूदा सीजन में उनसे बुरी हालत किसी की भी नहीं रही. इंडिया चैंपियंस को 27 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ खेले अपने तीसरे और आखिरी लीग मैच में भी हार का सामना करना पड़ा. WCL 2025 में इंडिया चैंपियंस को अपने आखिरी लीग मैच में उस खिलाड़ी के कहर का शिकार होना पड़ा, जिसे इंग्लैंड की ड्रेसिंग रूम में पप्पी के नाम से पुकारा जाता था.

पप्पी ने 200 की स्ट्राइक रेट से जड़े 110 रन

अब आप सोच रहे होंगे कि ये पप्पी कौन है? तो यहां पप्पी से मतलब रवि बोपारा से है. भारत में पंजाब से ताल्लुक रखने वाले रवि बोपारा ने इंडिया चैंपियंस के खिलाफ सिर्फ 51 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया. उन्होंने आखिर तक नाबाद रहते हुए 200 की स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों में 110 रन जड़े, जिसमें 8 छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे.

23 रन से मुकाबला हारी इंडिया चैंपियंस

रवि बोपारा के शतक की बदौलत इंग्लैंड चैंपियंस ने इंडिया चैंपियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 223 रन बनाए. जवाब में इंडिया चैंपियंस 20 ओवर में 8 विकेट पर 200 रन ही बना सकी और 23 रन से मुकाबला हार गई. इंडिया चैंपियंस की ओर से युसूफ पठान ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए.

WCL 2025 में नहीं खुला जीत का खाता

इंग्लैंड चैंपियंस से मिली हार वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के दूसरे सीजन में इंडिया चैंपियंस की लगातार तीसरी हार है. इस हार के साथ ही इंडिया चैंपियंस के लिए जीत का खाता खोलने की जो आखिरी उम्मीद थी, वो भी धराशायी हो गई. यानी, इंडिया चैंपियंस को बिना जीत का दीदार किए ही WCL 2025 में अपने सफर का अंत करना पड़ेगा.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार