नेतन्याहू की सेना से जंग लड़ने के मूड में सीरिया! कर दिया इजराइल को चिढ़ाने वाला ऐलान

इजराइल और सीरिया के बीच ड्रूज समुदाय को लेकर हुए युद्धविराम के 48 घंटे बाद ही स्थिति फिर से तनावपूर्ण हो गई है. सीरिया ने सुवेदा में सेना तैनात करने की घोषणा की है, जिससे इजराइल भड़क उठा है. इजराइल ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. इजराइल इसके बाद सीरिया पर हमला कर सकता है.

Jul 18, 2025 - 19:02
 0
नेतन्याहू की सेना से जंग लड़ने के मूड में सीरिया! कर दिया इजराइल को चिढ़ाने वाला ऐलान
नेतन्याहू की सेना से जंग लड़ने के मूड में सीरिया! कर दिया इजराइल को चिढ़ाने वाला ऐलान

इजराइल और सीरिया के बीच ड्रूज को लेकर जारी सीजफायर 48 घंटे बाद ही टूटने की कगार पर पहुंच गया है. सीरिया राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि हम फिर से सुवेदा शहर में सेना तैनात करने जा रहे हैं. सुवेदा में ड्रूज आबादी की संख्या ज्यादा है और यहां पर इजराइल ने सीरियाई सैनिकों की तैनाती का विरोध किया है.

सीरिया टीवी के मुताबिक सेना को फिर से ड्रूज के घनी आबादी में भेजने का फैसला किया गया है. यह फैसले बडौईन सरकार की नई धमकी के बाद लिया गया है. बडौईन ने युद्धबंदी को न छोड़ने पर फिर से लड़ाई में उतरने की बात कही है.

48 घंटे बाद अटैक का फैसला करेगा इजराइल

टाइम्स ऑफ इजराइल ने तेल अवीव के वरिष्ठ अधिकारियों के हवाले से बताया है कि इजराइल पूरे मामले में 48 घंटे तक वेट एंड वाच की स्थिति में है. सीरिया की सरकार अगर पूरी तरह से सुवेदा में शांति स्थापित करने में विफल रहती है तो फिर इजराइल अपना ऑपरेशन चलाएगा.

इजराइल ने सीरिया के खिलाफ दो दिन पहले दमिश्क पर अटैक किया था. इजराइल के इस हमले में दमिश्क स्थित रक्षा मंत्रालय और सेना का मुख्यालय पूरी तरह से तहस-नहस हो गया था. इजराइल अटैक के बाद अमेरिका ने दोनों देशों के बीच सीजफायर कराया.

इजराइल का आरोप- सीजफायर तोड़ रहा सीरिया

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि सीजफायर के बावजूद ड्रूज पर बडौइन समुदाय के लोग अटैक कर रहे हैं. यह सीजफायर का उल्लंघन है. इजराइल की सरकार ने ड्रूज समुदाय की सुरक्षा की कसम खाई है.

इजराइल का कहना है कि सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल शरा ने सभी सीरियाई नागरिकों की सुरक्षा करने की बात कही थी, लेकिन सीजफायर के बावजूद सीरिया में ड्रूज सुरक्षित नहीं हैं.

इसी बीच तुर्की ने इजराइल के खिलाफ सीरिया को मजबूत स्टैंड लेने के लिए कहा है. तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने अहमद अल शरा से बात करते हुए हथियार देने की पेशकश की है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार