थाला तो छा गए! ऋषभ पंत की बहन की शादी में रॉयल लुक में दिखे Dhoni, हर कोई कर रहा तारीफें

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत ने बुधवार को उत्तराखंड के मसूरी में शादी रचाई. समारोह में शामिल होने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान धोनी खूब लाइमलाइट में रहे.

Mar 13, 2025 - 14:43
 0
थाला तो छा गए! ऋषभ पंत की बहन की शादी में रॉयल लुक में दिखे Dhoni, हर कोई कर रहा तारीफें
थाला तो छा गए! ऋषभ पंत की बहन की शादी में रॉयल लुक में दिखे Dhoni, हर कोई कर रहा तारीफें

Mahendra Singh Dhoni Ethnic Fashion: हाल ही में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी हुई है. मसूरी में हुए इस ग्रैंड सेलिब्रेशल में क्रिकेट और सिनेमा जगह के तमाम दिग्गज शामिल हुए. लेकिन इस पूरे फंक्शन करे दौरान कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी ने खूब महफिल लूटी.

सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान धोनी और उनकी वाइफ की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. धोनी का रॉयल लुक तो पूरे इंटरनेट पर छाया हुआ है. यही नहीं, ऋषभ पंत की बहन की शादी में गाना भी गा रहे हैं. किसी की शादी में गाना गाते हुए थाला का यह अवतार पहली बार ही शायद फैंस ने देखा हो. बहरहाल, आपको उनके स्टनिंग लुक के बारे में बताते हैं.

ब्लैक कुर्ते में धोनी

वेडिंग में धोनी के लुक की चर्चा खूब हो रही है. उन्होंने ब्लैक कलर का बंदगला कुर्ता पहना था. धोनी इस लुक में काफी स्टनिंग लग रहे हैं. उनके कुर्ते में गोल्ड एंब्रायडरी वर्क किया गया है. कुर्ते में हाथी और घोड़ों की खूबसूरत कढ़ाई की गई है. उन्होंने ब्लैक कुर्ते के साथ टेलर्ड स्ट्रेट फिट ट्राउजर पहना है. इसके साथ ही, उन्होंने पॉलिश्ड ब्लैक शू पहने हैं. बात करें उनके ऑवरऑल लुक की तो धोनी ने स्लीक हेयरस्टाइल के साथ ट्रिम बियर्ड लुक रखा है.

View this post on Instagram

A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)

शरारा में साक्षी धोनी का लुक

सिर्फ कैप्टन कूल ही नहीं बल्कि उनका बेटर हाफ साक्षी धोनी भी स्टाइल के मामले में कम नहीं थीं. उन्होंने शिमरिंग गोल्ड शरारा सेट कैरी किया है. फ्लोरल एंब्रायडरी वी नेक ब्लाउज को उन्होंने शरार पैंट के साथ कैरी किया है. उनका लुक मॉडर्न और ट्रेडिशन का परफेक्ट बैलेंस लग रहा है. शरारा के साथ उन्होंने स्टेटमेंट झुमका और ड्यूई मेकअप कैरी किया है.

खूब किया एंजॉय

शादी के दौरान धोनी और साक्षी ने खूब एंजॉय किया. धोनी तो फुल मस्ती के मूड में थे. उनको गाना गाते देख सुरेश रैना भी खुद को रोक नहीं पाए. उनकी यह वीडियो खूब वायरल हो रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,