छतीसगढ के सुकमा में हुआ ब्लास्ट, CRPF के जवान घायल

छतीसगढ:- छतीसगढ में बुधवार को करीब 10 बजे कमरगुडा-जगरगुंडा रोड पर एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस से हुए विस्फोट में अर्धसैनिक बल का एक जवान मामूली रूप से घायल हो गया। अधिकारियों में महानिरीक्षक बस्तर पी सुंदरराज के अनुसार, घायल सुरक्षाकर्मी 231 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF ) का सहायक उप-निरीक्षक (ASI) है। आईजी सुंदरराज ने कहा, "घायल एएसआई का इलाज चल रहा है और किसी को कोई बड़ी चोट नहीं आई है।" अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. इससे पहले 5 सितंबर को छतीसगढ में पुलिस जवानों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे सुकमा जिला के रिजर्व ग्रुप (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 223वीं वाहिनी द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया. जिसमें मौके से एक 12 बोर की डबल बैरल राइफल और 1 पिस्टल बरामद की गई है।

Sep 20, 2023 - 11:46
 0  8
छतीसगढ के सुकमा में हुआ ब्लास्ट, CRPF के जवान घायल

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Abhishek Chauhan भारतीय न्यूज़ का सदस्य हूँ। एक युवा होने के नाते देश व समाज के लिए कुछ कर गुजरने का लक्ष्य लिए पत्रकारिता में उतरा हूं। आशा है की आप सभी मुझे आशीर्वाद प्रदान करेंगे। जिससे मैं देश में समाज के लिए कुछ कर सकूं। सादर प्रणाम।