गर्लफ्रेंड ने बात करना बंद किया तो टूटा आशिक, जंगल में जाकर खा लिया जहरीला मशरूम

उत्तराखंड के भवाली में एक युवक ने प्रेमिका से झगड़े के बाद जंगली मशरूम खा लिए. जंगली मशरूम खाने के बाद युवक की हालत बिगड़ गई और वह वहीं पर बेहोश हो गया. जब कुछ लोग जंगल में पहुंचे तो उन्होंने परिजनों को सूचना दी जिसके बाद युवक को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.

Jul 16, 2025 - 19:12
 0
गर्लफ्रेंड ने बात करना बंद किया तो टूटा आशिक, जंगल में जाकर खा लिया जहरीला मशरूम
गर्लफ्रेंड ने बात करना बंद किया तो टूटा आशिक, जंगल में जाकर खा लिया जहरीला मशरूम

उत्तराखंड के भवाली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां प्रेमिका से नाराज होकर एक युवक ने जंगल में जाकर जंगली मशरूम खा लिया. मशरूम जहरीला था जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह जंगल में बेहोश हो गया. जब चारा लेने वाले लोग जंगल में पहुंचे तो उन्होंने शख्स को बेहोश हालात में देखा और तुरंत सूचिता किया. इसके बाद परिजन उसे 108 एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी ले गए. जहां उसे गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती किया गया.

जानकारी के मुताबिक युवक का भवाली की ही एक युवती से प्रेम संबंध है. लेकिन, हाल के दिनों में कुछ पारिवारिक कारणों के चलते युवती उससे बात करने से कतराने लगी. युवक ने कई बार उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन जब उसे लगातार नजरअंदाज किया गया तो वह मानसिक रूप से टूट गया. करीब तीन दिन पहले उसने जंगल में जाकर जंगली मशरूम खा लिया. चारा लेने गए ग्रामीणों ने युवक को जंगल में बेहोशी की हालत में पाया. तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

अंतर समझना मुश्किल

एसटीएच के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि युवक की हालत अब धीरे-धीरे सुधर रही है. मानसून के मौसम में जंगलों में तरह-तरह के मशरूम उगते हैं. इनमें से कुछ खाने योग्य होते हैं, लेकिन कई प्रजातियां बेहद जहरीली होती हैं. दिखने में ये सामान्य मशरूम जैसे ही लगते हैं. आम लोग इन मशरूम में अंतर नहीं कर पाते लेकिन बिना जानकारी के ऐसे मशरूम्स खाना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.

जानलेवा साबित हो सकते हैं मशरूम्स

बता दें कि पिछले तीन दिनों में ही जंगली मशरूम खाने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है और एक युवक आईसीयू में भर्ती है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अनजान मशरूम या जंगल से लाए गए फल-सब्जी को खाने से परहेज करें. डॉक्टरों का कहना है कि जहरीले मशरूम के सेवन से उल्टी, पेट दर्द, दस्त, सिरदर्द और गंभीर मामलों में बेहोशी तक हो सकती है. एसटीएच अस्पताल में इस महीने ऐसे पांच मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार