खूंखार विलेन बन Bobby Deol जो 3 फिल्मों से नहीं कर पाए, सनी देओल ने Jaat बनकर कर दिया! भाई को दी कड़ी टक्कर

Sunny Vs Bobby Deol: यूं तो देओल ब्रदर्स का एक दूसरे से कोई मुकाबला नहीं है. पर लगातार साउथ वालों के साथ काम करने के बाद फैन्स ने तुलना करनी शुरू कर दी है. 'कंगूवा' से बॉबी देओल ने साउथ डेब्यू किया था. वहीं दूसरी ओर 'जाट' में सनी देओल साउथ डायरेक्टर के साथ काम कर रहे हैं. पर क्या आप जानते हैं बॉबी देओल अपनी आखिरी 3 फिल्मों से भी वो नहीं कर पाए हैं, जो सनी देओल ने एक फिल्म से कर दिखाया.

खूंखार विलेन बन Bobby Deol जो 3 फिल्मों से नहीं कर पाए, सनी देओल ने Jaat बनकर कर दिया! भाई को दी कड़ी टक्कर
खूंखार विलेन बन Bobby Deol जो 3 फिल्मों से नहीं कर पाए, सनी देओल ने Jaat बनकर कर दिया! भाई को दी कड़ी टक्कर

इस वक्त देओल ब्रदर्स फुल चर्चा में हैं. कभी Sunny Deol की फिल्म को लेकर माहौल सेट होता है, तो कभी Bobby Deol को लेकर. दोनों ही कई बड़ी फिल्मों में दिख चुके हैं. वहीं आने वाले कुछ महीनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में दिखाई देंगे. यूं तो सनी देओल काफी खुश हैं, जिस तरह से बॉबी देओल को जनता ने प्यार दिया है. पर सनी देओल एक फिल्म से वो काम कर गए हैं, तो बॉबी 3 फिल्मों से भी नहीं कर पाए. इस वक्त दोनों ही अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं. जहां सनी देओल की ‘जाट’ आ रही है. वहीं बॉबी देओल भी जल्द ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ में दिखाई देंगे.

सनी देओल कैसे बॉबी से आगे निकले?

यूं तो बॉबी देओल के पास इस वक्त बड़े भाई सनी से ज्यादा फिल्में हैं. लेकिन ज्यादातर फिल्मों में वो छोटे-छोटे रोल कर रहे हैं. कुछ ही देर का स्क्रीन टाइम मिलता है. इसकी वजह है विलेन बनकर आना. अगर वेब सीरीज ‘आश्रम’ को छोड़ दिया जाए, तो बाकी सभी फिल्मों में वो कुछ देर के लिए ही दिखे हैं. ‘एनिमल’ के बाद डिमांड तो बढ़ी, पर फीस में खास बढ़ोतरी नहीं हुई. जबकि, सनी देओल भी डायरेक्टर्स की पहली पसंद बने हैं, लेकिन उनकी और बॉबी की फीस में जमीन आसमान का फर्क है. इसकी वजह है कैमियो और फुल फ्लैज्ड रोल.

Sunny Deol And Bobby Deol Films

‘जाट’ से ही सनी देओल कर गए खेल

10 अप्रैल को सनी देओल की ‘जाट’ आ रही है. फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म का ट्रेलर आया, तो सोशल मीडिया पर तूफान उठ गया. सलमान खान की ‘सिकंदर’ से ज्यादा चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पिक्चर के लिए उन्होंने 50 करोड़ रुपये फीस ली है. वहीं ‘गदर 2’ के लिए भी सनी देओल ने इतनी तगड़ी रकम वसूली थी, लेकिन खास बात यह है कि यह साउथ डायरेक्टर के साथ है.

बॉबी देओल क्यों रह गए पीछे?

बॉबी देओल लगातार साउथ फिल्मों में काम करते दिख रहे हैं. ‘एनिमल’ के बाद वो ‘कंगूवा’ में नजर आए थे. उन्होंने उधिरन का रोल प्ले किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें पिक्चर के लिए 5 करोड़ रुपये फीस मिली थी. वहीं इसके बाद वो ‘डाकू महाराज’ में खूंखार विलेन बनकर उतरे. इसके लिए उन्हें 2-3 करोड़ फीस मिलने की खबर सामने आई. जल्द ही वो ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ में खूंखार औरंगजेब बनने वाले हैं. इसके लिए भी 3 करोड़ वसूल रहे हैं. अगर तीनों फिल्मों के कलेक्शन को जोड़ा जाए, तो भी वो भाई सनी से काफी पीछे हैं.