केरल: वक्फ बोर्ड ने वायनाड के पांच परिवारों की संपत्तियों पर ठोंका दावा, यहीं से चुनाव लड़ रहीं प्रियंका गांधी

वक्फ बोर्ड की मनमानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। केरल के कोच्चि स्थित मुनंबम गांव पर वक्फ के दावे का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब उसने वायनाड के पांच परिवारों की संपत्तियों पर अपना दावा ठोंकते हुए नोटिस जारी किया है। वक्फ बोर्ड का आरोप है कि इन परिवारों

Nov 12, 2024 - 06:38
Nov 12, 2024 - 08:29
 0
केरल: वक्फ बोर्ड ने वायनाड के पांच परिवारों की संपत्तियों पर ठोंका दावा, यहीं से चुनाव लड़ रहीं प्रियंका गांधी

Kerala Waqf board claiming land

वक्फ बोर्ड की मनमानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। केरल के कोच्चि स्थित मुनंबम गांव पर वक्फ के दावे का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब उसने वायनाड के पांच परिवारों की संपत्तियों पर अपना दावा ठोंकते हुए नोटिस जारी किया है। वक्फ बोर्ड का आरोप है कि इन परिवारों ने उसकी संपत्तियों पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है।

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ ऐसा है कि वायनाड जिले के मनंतावडी के अंतर्गत थविंजल गांव आता है। इसी गांव के रहने वाले वीपी सलीम, सीवी हमजा, जमाल, रहमत औऱ रवि नाम के लोगों के घरों पर वक्फ बोर्ड ने नोटिस भेजा है। अपनी नोटिस में वक्फ ने दावा किया कि उनकी मिली जुली 5.77 एकड़ की जमीन में से 4.7 एकड़ वक्फ बोर्ड की है और वो उसे तुरंत खाली कर दें। साथ ही वक्फ के मौजूदा कानून के तहत कार्रवाई की धमकी भी दी है।

वक्फ बोर्ड ने इन सभी परिवारों को भेजे गए नोटिस में वक्फ बोर्ड ने 16 नवंबर तक जमीन से जुड़े दस्तावेज मांगे हैं, साथ ही सभी परिवारों को 19 नवंबर को वक्फ बोर्ड के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़ें: केरल में वक्फ बोर्ड और चर्च आमने-सामने : 1000 गिरजाघरों का आंदोलन, जानिए वजह

वायनाड से ही लोकसभा उपचुनाव उम्मीदवार हैं प्रियंका गांधी

गौरतलब है कि वायनाड में उपचुनाव हो रहे हैं। प्रियंका गांधी यहीं से लोकसभा उपचुनाव की उम्मीदवार हैं। अब देखना ये है कि केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन अधिनियम-2024 का पुरजोर तरीके से विरोध करने वाली कांग्रेस पार्टी किस तरह से इन लोगों की मदद कर पाते हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ और सीपीएम के नेतृत्व वाले एलडीएफ ने हाल ही में राज्य विधानसभा में केंद्र सरकार के द्वारा लाए जा रहे वक्फ कानून के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया था।

इसे भी पढ़ें: केरल: CPM विधायक N उन्नीकृष्णन ने मुनंबम पर वक्फ बोर्ड के दावे को बताया मनमाना, कहा-असीमित शक्तियां सबसे बड़ी खामी 

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|