इजराइल के दोस्त की मदद से तुर्की पहुंचा रहा सीरिया तक नेचुरल गैस, ईरान के लिए झटका…

तुर्की ने शुरू किया अजरबैजान के जरिए सीरिया को प्राकृतिक गैस का निर्यात. यह तुर्की-सीरिया गैस पाइपलाइन के माध्यम से हो रहा है, जिससे सीरिया में बिजली संकट कम होगा और निवासियों को प्रतिदिन लगभग 10 घंटे बिजली मिलेगी. यह कदम ईरान के लिए एक झटका है, क्योंकि अज़रबैजान के साथ ईरान के संबंध तनावपूर्ण रहे हैं.

Aug 2, 2025 - 16:33
 0
इजराइल के दोस्त की मदद से तुर्की पहुंचा रहा सीरिया तक नेचुरल गैस, ईरान के लिए झटका…
इजराइल के दोस्त की मदद से तुर्की पहुंचा रहा सीरिया तक नेचुरल गैस, ईरान के लिए झटका…

सीरिया से असद शासन के खात्मे के बाद से ही तुर्की अपना दखल बढ़ा रहा है. तुर्की सेना अल-शरा को सैन्य और खुफिया मदद तो दे ही रही है, अब तुर्की ने ऐसा कदम उठाया जिससे सीरिया में ऊर्जा दिक्कत काफी हद तक दूर हो जाएगी. तुर्की ने शनिवार को सीरिया को अपना पहला प्राकृतिक गैस निर्यात शुरू कर दिया है, जो क्षेत्रीय ऊर्जा सहयोग में एक मील का पत्थर साबित होगा, जिससे सीरिया में हालिया गंभीर बिजली की कमी से लाखों लोगों को राहत मिल सकती है.

तुर्की ने इस निर्यात को शुरू करने के लिए एक ऐसे देश का साथ लिया है, जो इजराइल का भी करीबी है. ऊर्जा एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री अलपर्सलान बायरकटर ने बताया कि अजरबैजान से ली गई प्राकृतिक गैस, तुर्की-सीरिया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन के जरिए से सीमावर्ती शहर किलिस से होते हुए सीरिया के अलेप्पो क्षेत्र में लेजाई जा रही है.

अब सीरिया के घरों में अजरबैजान की ऊर्जा से उजाला होगा. असद शासन के दौरान सीरिया अरब के दूसरी देशों से कट गया था और यहां रूस-ईरान के अलावा किसी दूसरी क्षेत्रीय ताकत का दखल न की बराबर था. ईरान के रिश्ते अजरबैजान के साथ उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं, ऐसे में तुर्की के साथ सीरिया में अजरबैजान के सहयोग को ईरान के लिए झटका माना जा रहा है.

सीरिया में दूर होगा बिजली संकट

इस पाइपलाइन के चालू होने से सीरिया के ऊर्जा बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में खास मदद मिलेगी, क्योंकि सालों से चल रहे संघर्ष की वजह से देश में बिजली की आपूर्ति सीमित हो गई थी. हाल में, ज्यादातर सीरियाई घरों को प्रतिदिन केवल तीन से चार घंटे ही बिजली ही मिलती है.

हर दिन मिलेगी 10 घंटे बिजली

सीरिया के ऊर्जा मंत्रालय के स्पोक्सपर्सन अहमद सुलेमान ने कहा कि तुर्की के जरिए आने वाली अजरबैजानी गैस से देश की बिजली उत्पादन क्षमता में काफी वृद्धि होगी, जिससे निवासियों को प्रतिदिन लगभग 10 घंटे तक बिजली मिल सकेगी.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार