Pakistan: ननकाना साहिब में मत्था टेकने जा रहे राजेश की हत्या कर फरार हुए लुटेरे

लरकाना के रहने वाले राजेश कुमार आस्थावान हिन्दू थे। गुरु पर्व के उत्सव में शामिल होने के लिए वे ननकाना साहिब जा रहे थे। रास्ते में कुछ लुटेरों ने उनसे लूटपाट करनी चा​ही। राजेश कुमार ने उनसे मुकाबला किया और इस बीच अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। इसमें वे गंभीर रूप से घायल […]

Nov 17, 2024 - 09:25
 0
Pakistan: ननकाना साहिब में मत्था टेकने जा रहे राजेश की हत्या कर फरार हुए लुटेरे

लरकाना के रहने वाले राजेश कुमार आस्थावान हिन्दू थे। गुरु पर्व के उत्सव में शामिल होने के लिए वे ननकाना साहिब जा रहे थे। रास्ते में कुछ लुटेरों ने उनसे लूटपाट करनी चा​ही। राजेश कुमार ने उनसे मुकाबला किया और इस बीच अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए और अंतत: अस्पताल में वे जिंदगी की जंग हार बैठे।


पाकिस्तान में ननकाना में एक हिन्दू श्रद्धालु की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी। हिन्दू श्रद्धालु श्री गुरु नानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व उत्सव में सम्मिलित होने के लिए ननकाना साहिब जा रहा था। हत्या का यह कांड पाकिस्तान के लाहौर शहर का बताया गया है। हालांकि पुलिस ने मामला तो दर्ज किया है, लेकिन अभी तक कोई अपराधी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

घटनाक्रम के अनुसार, सिंध प्रांत के लरकाना के रहने वाले राजेश कुमार आस्थावान हिन्दू थे। गुरु पर्व के उत्सव में शामिल होने के लिए वे ननकाना साहिब जा रहे थे। रास्ते में कुछ लुटेरों ने उनसे लूटपाट करनी चा​ही। राजेश कुमार ने उनसे मुकाबला किया और इस बीच अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए और अंतत: अस्पताल में वे जिंदगी की जंग हार बैठे। यह घटना लाहौर शहर से लगभग 60 किलोमीटर दूर घटी थी।

राजेश कुमार की मृत देह के पास विलाप करते परिजन

इस मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया इसलिए किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई। लरकाना से ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु राजेश कुमार उस वक्त रास्ते में थे जब लुटेरों ने उन पर हमला बोला।

राजेश कुमार अपने एक मित्र और रिश्तेदार के साथ अपनी कार से लाहौर से ननकाना साहिब के लिए निकले थे। लाहौर से लगभग 60 किलोमीटर दूर मनानवाला-ननकाना साहिब मार्ग पर तीन लुटेरे उन्हें रोककर लूटपाट करने लगे। पुलिस ने बताया कि लुटेरे उनसे साढ़े चार लाख पाकिस्तानी रुपये लूट चुके थे। कार के ड्राईवर से भी 10 हजार पाकिस्तानी रुपये लूटे गए। लेकिन इधर राजेश कुमार ने लुटेरों का मुकाबला किया और उन्हें ललकारा। इस पर अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोली लगने से राजेश बुरी तरह घायल हो गए और अस्पताल में भर्ती कराए गए, लेकिन वे बच नहीं सके।

राजेश के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और अनेक धाराएं अपराधियों के विरुद्ध लगाईं, लेकिन पुलिस को उनका कोई सुराग नहीं मिला। कल ननकाना साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर विशेष उत्सव का आयोजन हुआ था। उसी में भाग लेने के लिए राजेश लरकाना से आ रहे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|