Grace Hayden: ग्रेस हेडन के पिता के बारे में ये क्या बोल गए आकाश चोपड़ा?

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज मैथ्यू हेडन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक मैच के दौरान हेडन ने उन्हें स्लेज किया था.

Aug 13, 2025 - 19:48
 0
Grace Hayden: ग्रेस हेडन के पिता के बारे में ये क्या बोल गए आकाश चोपड़ा?
Grace Hayden: ग्रेस हेडन के पिता के बारे में ये क्या बोल गए आकाश चोपड़ा?

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज और ग्रेस हेडन के पिता मैथ्यू हेडन को लेकर बड़ा बयान दिया है. आकाश चोपड़ा ने 2004 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज को याद करते हुए एक मजेदार किस्सा बताया. आकाश ने बताया कि इस टेस्ट सीरीज के दौरान हेडन उन्हें स्लेज करने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, आकाश चोपड़ा इस मैच की प्लेइंग 11 में भी नहीं थे. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ये देखकर काफी हैरान थे कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने ऐसा करने का प्लान किया.

आकाश चोपड़ा ने बताई बड़ी बात

आकाश चोपड़ा ने ‘द चीकी सिंगल्स’ में कहा, एक दिन मैथ्यू हेडन ने मुझे स्लेज किया जब मैं उस मैच की प्लेइंग 11 में भी शामिल नहीं था. मैंने उनसे पूछा कि आखिर आप मुझे क्यों स्लेज कर रहे हैं. मैं बस अभी-अभी ग्राउंड पर आया हूं. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या पिच में गेंद टर्न हो रही है. मैंने कहा आप बल्लेबाजी कर रहे हैं और पिच के बारे में आपको ज्यादा पता होना चाहिए. मैं अभी फील्ड पर आया हूं और थोड़ी देर के बाद मैं ड्रेसिंग रूम में वापस चला जाऊंगा. ये सुनकर हेडन को भी अच्छा नहीं लगा. लेकिन, मैदान पर जो होता है वो वहीं तक रहता है.

मैथ्यू हेडन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1993 में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने 2004 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रन की पारी टेस्ट क्रिकेट में खेली थी. ये उस समय का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था. हालांकि, ब्रायन लारा ने 6 महीने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन की नॉटआउट पारी खेली और लारा के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. हेडन ने 2008 में संन्यास का फैसला किया और उन्होंने 103 टेस्ट मैच में 30 शतक की वजह से 8625 रन बनाए. अपने खेल के दिनों में उन्होंने व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन की और 161 वनडे मैच में 6133 रन बनाए. उनके नाम 10 शतक थे जबकि 8 टी20 में उन्होंने 308 रन जड़े.

मैथ्यू हेडन के परिवार की बात की जाए तो उनकी बेटी का नाम ग्रेस हेडन है जो दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की एंकर है. यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग में भी वो स्टार स्पोर्ट्स के साथ काम कर चुकी हैं. ग्रेस हेडन भारत के पूर्व खिलाड़ी और गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर की बेटी की दोस्त भी है. हाल ही में जब ग्रेस से पूछा गया कि उनका भारत का सबसे पसंदीदा क्रिकेटर कौन है तो उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया.

कमेंट्री में भी किया है कमाल का प्रदर्शन

मैथ्यू हेडन और आकाश चोपड़ा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कमेंट्री में भी अपना काम बखूबी से किया है. इन दोनों की फैन फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है. आकाश चोपड़ा का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसमें वो खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर काफी बात करते हैं. आकाश चोपड़ा की बात की जाए तो उन्होंने टीम इंडिया की ओर से 10 टेस्ट मैच में 23 के औसत से 437 रन बनाए हैं. उनके नाम दो अर्धशतक हैं और उनका बेस्ट स्कोर 60 रन का है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार